Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराHeavy Rain Disrupts Daily Life in District Alert Issued for Two Days

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जनपद में बुधवार तड़के से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है लेकिन जनजीवन प्रभावित हुआ है। स्कूलों में उपस्थिति कम रही और दफ्तरों में कर्मचारी विलंब से पहुंचे। जिला आपदा प्रबंधन ने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 18 Sep 2024 08:44 AM
share Share

जनपद में बुधवार तड़के से शुरू हुई बारिश थमी नहीं है। सुबह से हो रही झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं जनजीवन प्रभावित है। सुबह बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे। यही वजह रही कि स्कूलों में उपस्थिति भी बेहद कम रही। बारिश की वजह से जगह जगह हल्का जलभराव भी हो गया। दफ्तरों में भी कर्मचारी विलंब से पहुंचे। बताते चलें कि जिला आपदा प्रबंधन ने जनपद में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। इधर, नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने नगर निगम की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। भूतेश्वर और नया बस स्टेंड रेलवे के ओवर ब्रिजों के नीचे टीमों को तैनात किया गया है, ताकि इन स्थानों पर भारी जलभराव की संभावनाओं को टाला जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें