सराफा व्यवसायी के यहां हरियाणा पुलिस की दबिश
Mathura News - कोसीकलां में हरियाणा पुलिस एक आरोपी के साथ सराफा बाजार पहुंची। व्यापारियों ने विरोध किया और स्थानीय पुलिस को बुलाया। दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बिना आमद दर्ज कराए...
कोसीकलां में हरियाणा पुलिस की एक टीम बड़ी चोरी के मामले के आरोपी को साथ लेकर नगर के सराफा बाजार पहुंची। जहां पुलिस ने साथ लाये चोर की निशानदेही पर एक दुकान पर जाकर जांच पड़ताल की लेकिन व्यापारियों के विरोध एवं व्यापारियों द्वारा थाना पुलिस को बुलाने के बाद दुकानदार से पूछताछ कर हरियाणा पुलिस थाना चौकी पहुंच गयी। पानीपत से आयी हरियाणा पुलिस की एक टीम बड़ी चोरी के मामले के एक आरोपी को अपने साथ लेकर सराफा बाजार स्थित त्रिलोक चन्द्र एण्ड सन्स की दुकान पर पहुंची। वहां स्थानीय सराफा व्यवसायियों द्वारा विरोध किया गया और स्थानीय पुलिस को बुला लिया गया। थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हरियाणा पुलिस थाना पुलिस के साथ शहर चौकी पहुंच गयी। जहां खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के मध्य बार्तालाप चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने बगैर आमद दर्ज कराये सराफा बाजार में छापा मारा था। व्यापारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने संबंधित मुकदमे एवं साथ पकड़कर लाये गये चोर से बार्ता की। सभी पक्षों से शहर चौकी में बार्ता की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।