BJP Holds Tiranga Yatra in Mathura to Honor Indian Army s Operation Sindoor Success सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBJP Holds Tiranga Yatra in Mathura to Honor Indian Army s Operation Sindoor Success

सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

Mathura News - मथुरा में भाजपा ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना का सम्मान करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का उद्देश्य सेना के शौर्य और बलिदान को जनसमर्थन में लाना था। सांसदों और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 16 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

मथुरा। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफल करने पर उनके सम्मान में गुरुवार को भाजपा द्वारा शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान लोग वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए निकले। भाजपाइयों का कहना है कि इसका उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को जनमानस तक पहुंचाना था। गुरुवार शाम चार बजे भाजपा के जुबलीपार्क स्थित शहर कार्यालय से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सांसद राज कुमार चाहर, सांसद तेजवीर सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक मेघ श्याम सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने संयुक्त रूप से तिरंगा दिखाकर किया।

पार्टी कार्यालय से शुरू होकर यात्रा होली गेट, भरतपुर गेट होते हुए दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भारतीय सेना के साहस और समर्पण की सराहना की। हुजूम के समर्थन में खड़े लोगों ने भी देशभक्ति की गीतों पर भारत माता की जय के नारे लगाए। देशभक्ति के नारों और गानों के साथ निकली इस यात्रा ने सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति जनसमर्थन को बुलंद आवाज दी। इस अवसर पर सांसद फतेहपुरसीकरी राजकुमार चाहर ने देश के वीर सैनिकों, जल, थल और वायु सेना को सम्मान और आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल एक यात्रा था, बल्कि यह देश के रक्षकों को समर्पित है। सांसद तेजवीर सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर यह यात्रा निकाली है। समापन पर पूर्व ऊर्जा मंत्री-विधायक श्रीकांत शर्मा ने बताया पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल वीरता का प्रदर्शन किया, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि नया भारत आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में देने में सक्षम है। इस मौके पर एमएलसी ठाकुर ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष टीएन अग्रवाल, पूर्व मेयर मुकेश आर्य बंधु, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह, पन्नालाल गौतम, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, संजय शर्मा, रामकिशन पाठक, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, हरिओम शर्मा, विजय शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, योगेश द्विवेदी, यज्ञदत्त कौशिक, अभिषेक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।