सामाजिक विज्ञान का आसान पेपर देख परीक्षार्थियों के खिले चेहरे
Mainpuri News - मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ बुधवार को द्वितीय पाली में अंग्रेजी के पेपर के साथ संपन्न हो जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ बुधवार को द्वितीय पाली में अंग्रेजी के पेपर के साथ संपन्न हो जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में अभी तक कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। इंटरमीडिएट के विभिन्न विषयों की परीक्षा भी हुई। परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट केंद्रों पर निगरानी करते रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान, इंटरमीडिएट के फल एवं खाद्य संरक्षण, परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन सहित 12 विषयों की परीक्षा हुई। हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान में पंजीकृत 27347 परीक्षार्थियों में से 24810 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 2537 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी पेपर आसान आने पर खुश दिखाई दिए। जीआईसी पर पेपर देकर निकली छात्राओं ने बताया कि उनका पेपर पूरा हुआ है। पेपर आसान था। जो ढाई घंटे में ही हल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।