Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUP Board Exam Concludes with English Paper No Cheating Incidents Reported

सामाजिक विज्ञान का आसान पेपर देख परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

Mainpuri News - मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ बुधवार को द्वितीय पाली में अंग्रेजी के पेपर के साथ संपन्न हो जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 11 March 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक विज्ञान का आसान पेपर देख परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

यूपी बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ बुधवार को द्वितीय पाली में अंग्रेजी के पेपर के साथ संपन्न हो जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में अभी तक कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। इंटरमीडिएट के विभिन्न विषयों की परीक्षा भी हुई। परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट केंद्रों पर निगरानी करते रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान, इंटरमीडिएट के फल एवं खाद्य संरक्षण, परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन सहित 12 विषयों की परीक्षा हुई। हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान में पंजीकृत 27347 परीक्षार्थियों में से 24810 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 2537 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी पेपर आसान आने पर खुश दिखाई दिए। जीआईसी पर पेपर देकर निकली छात्राओं ने बताया कि उनका पेपर पूरा हुआ है। पेपर आसान था। जो ढाई घंटे में ही हल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें