Power Outage Crisis in Mainpuri Farmers Protest for Electricity Supply अघोषित कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, ग्रामीणों का प्रदर्शन, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPower Outage Crisis in Mainpuri Farmers Protest for Electricity Supply

अघोषित कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, ग्रामीणों का प्रदर्शन

Mainpuri News - मैनपुरी में तेज धूप और गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था खराब हो गई है। अघोषित कटौती के कारण फसलें सूख रही हैं और ग्रामीणों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बिजली फीडर पर प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 17 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
अघोषित कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, ग्रामीणों का प्रदर्शन

मैनपुरी। तेज धूप व उमस भरी गर्मी में क्षेत्र की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। अंधाधुंध कटौती के चलते फसलें सूख रही हैं। रात की नींद पूरी नहीं हो पा रही है तो वहीं दिन का चैन गायब है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बिजली फीडर पर प्रदर्शन किया और अघोषित कटौती न करने तथा रोस्टर के अनुसार बिजली देने की मांग की। विद्युत विभाग के सुल्तानगंज इलाके के बरधनियां, अकबेलपुर, बलारपुर, बारखेड़ा, जगतपुर, नगला सिवार, देवगंज, नगला इतवारी, भवीचंद्रपुर, औऱंध गांवों में अघोषित कटौती से उपभोक्ता बेहाल हो गए हैं। इन गांवों के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को सुल्तानगंज फीडर पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि रात में बिजली कटौती से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही। सुबह 5 बजे से 11 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक बिजली कटौती की जाती है। आपूर्ति के दौरान बार-बार बिजली ट्रिप होने से परेशानी बढ़ गई है। पूरी रात बिजली गायब रहती है, लो वोल्टेज व ट्रिपिंग के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। लो वोल्टेज के चलते सबमर्सिबल नहीं चल रहीं। सबमर्सिबल लाइनों पर 200 वोल्टेज से भी कम पहुंच रहे। जिससे किसानों की मूंगफली, मक्का, तरबूज, खरबूजा, उर्द, मूंग की फसलें नष्ट होने की कगार पर हैं। प्रदर्शन करने वालों में ये ग्रामीण रहे मौजूद अनोखेलाल, रामू, हंसराज लोधी, प्रदीप लोधी, छत्रपाल सिंह, मुनीश कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, सुल्तान सिंह, उपदेश, प्रेमचंद, सरोज मास्टर, चंदकीराम, अबधेश कुमार, पिंकी सिंह, रामौतार, राकेश कुमार, सतीश कुमार, ओमकार, प्रमोद कुमार, विश्वनाथ, रविंद्र सिंह, रामतीरथ, जगवीर सिंह, बबलू कश्यप, ओमशरण, राजू, रमेश, अतुल, राघवेंद्र सिंह, बालक राम आदि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।