Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीCyber Crime Man Reclaims 3 42 Lakhs After Mobile Link Scam

खाते से निकाले गए 3.42 लाख वापस मिले तो खुशी से खिला चेहरा

मैनपुरी। मोबाइल पर आए लिंक को खोलते ही अधेड़ के खाते से 3.42 लाख रुपये की नकदी खाते से पार हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 19 Sep 2024 11:58 AM
share Share

मोबाइल पर आए लिंक को खोलते ही अधेड़ के खाते से 3.42 लाख रुपये की नकदी पार हो गई। रुपये निकालने की जानकारी मिलते ही पीड़ित साइबर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामले में एक्शन लिया और निकाली गई संपूर्ण धनराशि पीड़ित को वापस दिला दी। संपूर्ण धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिंदपुरम से जुड़ा है। यहां के निवासी संजीव पुत्र मदनगोपाल ने तहरीर देकर जानकारी दी कि उनके मोबाइल पर एक लिंक आया। इस लिंक को उन्होंने खोला तो उनका मोबाइल हैंग हो गया। कुछ देर बाद पता चला कि उनके खाते से 3.42 लाख रुपये की नकदी पार हो गई है। रुपये निकाले जाने की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तत्काल पुलिस को मामले से अवगत कराया। साइबर सेल थाना प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसआई अमित सिंह और साइबर सेल की टीम के सदस्य सरयू कुमार, गौरव, जोगेंद्र चौधरी, मनोज कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई शुरू की। गुरुवार को साइबर सेल ने संजीव के खाते से निकाली गई 3.42 लाख की संपूर्ण धनराशि वापस दिला दी। संपूर्ण धनराशि वापस मिली तो संजीव का चेहरा खुशी से खिल उठा और उन्होंने साइबर सेल थाने जाकर पुलिस का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें