Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजTragic Road Accident in Nichlaul Two Young Men Killed One Woman Seriously Injured

सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, युवती गंभीर

निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया बड़ा टोला के सामने बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतक शमशाद और सानू मल्ल थे। शमशाद की पत्नी प्रसव के लिए अस्पताल जा रही थी। हादसे में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 18 Sep 2024 01:52 PM
share Share

झुलनीपुर/निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया बड़ा टोला के सामने बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक शमशाद (28) पुत्र नाजिर निवासी ग्राम करमहिया मिल टोला और सानू मल्ल (26) पुत्र राजेश निवासी रजवल मदरहा थाना कोठीभार का रहने वाला था।

ग्राम करमहिया मिल टोला निवासी शमशाद की शादी एक वर्ष पहले हुई थी। वह रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहकर काम करता था। कुछ दिन पहले घर आया था। उसकी पत्नी का प्रसव होना था। इसके लिए वह सुबह एम्बुलेंस से अपने घर से पत्नी और मां को लेकर निचलौल सीएचसी में आया था। यहां से वह किसी कार्य से अपनी बाइक से घर जा रहा था। अपने गांव के सामने जैसे ही वह पहुंचा कि सामने से झुलनीपुर की तरफ से आती हुई एक दूसरी बाइक से इसकी बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सामने से आ रही बाइक पर सवार युवक सानू मल्ल और युवती पूजा दोनों निवासी ग्राम रजवल मदरहा थाना कोठीभार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों नेपाल की तरफ से आ रहे थे। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर तीनों को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शमशाद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सानू और पूजा को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में सानू मल्ल की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि झुलनीपुर मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कुशीनगर से आकर करमहिया में बसा था शमशाद का कुनबा:

निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया गांव के सामने सड़क हादसे में मृत युवक शमशाद का कुनबा कुशीनगर जिले से आकर यहां बसा था। वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मां गांव-गांव चूड़ी बेचकर जहां परिवार का पोषण करती है, वहीं उसका पिता नाजिर मुर्गी का बच्चा बेचकर जीवन यापन करता है। नाजिर वर्षों पहले कुशीनगर जिले से यहां आया था और नहर की पटरी पर झोपड़ी डालकर रहता था। इसके बाद करमहिया गांव में पूर्व प्रधान ने पट्टा पर जमीन देकर उसके परिवार को बसा दिया। शमशाद की पत्नी के प्रसव की सूचना पर वह कुछ दिन पहले घर आया और पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर वह सीएचसी में भर्ती कराने के बाद घर लौट रहा था।

सात महीने पहले हुई थी सानू की शादी:

कोठीभार क्षेत्र के ग्राम रजवल मदरहा निवासी सानू मल्ल अपने गांव की एक युवती के साथ बाइक से नेपाल की तरफ से आ रहा था। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके पिता गांव में खेतीबारी करते हैं। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वह आबूधाबी में रहकर शटरिंग का कार्य करता था। वह जनवरी में घर आया था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें