Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजProtests Erupt Over Anganwadi Educator Recruitment in Maharajganj Uttar Pradesh

कार्यकर्त्रियों के पेंच में फंसी एजुकेटर की भर्ती

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज परिषदीय विद्यालय के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनाती के

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 19 Sep 2024 04:36 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज परिषदीय विद्यालय के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनाती के लिए होने वाली एजुकेटरों की भर्ती पर खतरा मंडराने लगा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरोध के चलते इसकी प्रक्रिया थमी है। कार्यकतित्रयां भर्ती पर रोक लगाने की मांग को लेकर 19 व 20 सितंबर को इको गोर्डेन लखनऊ में धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगी।

कार्यकर्त्रियों का कहना है कि वह विभाग में पुरानी हैं। कार्य भी सबसे बेहतर करती हैं। लेकिन आउट सोर्सिंग पर 10313 रूपये एजुकेटरों की भर्ती करके दिए जाने की प्रक्रिया न्याय संगत नहीं है। जब तक औचित्यहीन इस नए पद व भर्ती को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आईएएस अधिकारियों व मंत्रियों की कमाई के लिए बेमतलब का पद सृजित किया गया है।

समग्र शिक्षा व पीएम श्री के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में आउट सोर्सिंग माध्यम से उत्तर प्रदेश में कुल 10684 ईसीसीई एजुकेटरों की तैनाती होनी है। इसमें महराजगंज में पीएम श्री विद्यालयों व लोकेटेड आंगनबाड़ी कंेद्रों के लिए कुल 140 एजुकेटरों की भर्ती होनी है। इसमें प्रत्येक केंद्र पर एक-एक एजुकेटर की तैनाती 11 माह के लिए होगी। इसमें प्रत्येक एजुकेटर को 10313 रूपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिए जाने का प्राविधान किया गया है। जैसे ही एजुकेटरों की भर्ती का आदेश आया कई दशकों से विभाग में कार्य कर रही कार्यकत्रियों के होश उड़ गए। कार्यकत्रियों ने इसका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। बीते सप्ताह इस भर्ती के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना देकर सरकार को आगाह किया था। अब प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 19 व 20 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डेन में धरना देंगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री संघ की जिलाध्यक्ष छाया भारती ने बताया कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जो कार्य कार्यकर्त्रियां अल्प मानदेय में कर रही हैं उसी कार्य के लिए 10313 रूपये के मानदेय पर ठेके वाली एजुकेटर का पद सृजन करके रखने की तैयारी की गई है। बिना कार्यकर्त्रियों का मानदेय बढ़ाए औचित्यहीन पद का सृजन करके सरकारी खजाने को बर्बाद किया जाएगा। इसमें केवल इसका एजुकेटर का प्रस्ताव देने वाले आईएएस, मंत्री व ठेके पर रखने वाले सेवा प्रदाता कंपनी, एजेंसी को होगा। इसमें तो बहुत बड़ा रैकेट के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

शासन में बैठे जिम्मेदारों को चाहिए था कि कई वर्षों से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही कार्यकत्रियार्ें का मानदेय बढ़ाए। लेकिन यहां तो पद व अधिकार का घोर दुरूपयोग किया जा रहा है। इससे केवल जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी के सिवाय कुछ नहीं होगा। उन्होंने बताया कि एजुकेटर की भर्ती के लिए 19 व 20 सितंबर को लखनऊ में प्रदेश भर की कार्यकर्त्रियां धरना देंगी। जब तक एजुकेटर की भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

गृह विज्ञान से स्नातक की होनी है भर्ती

ईसीसीई एजुकेटर के लिए शैक्षिक योग्यता गृह विज्ञान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण रखा गया है। इसमें आरक्षित वर्ग को अंकों में न्यूनतम पांच प्रतिशत की छूट दिए जाने का प्रावधान किया गया है। नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एनटीटी, सीटी नर्सरी,डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता वाले भी शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु एक जुलाई2024 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई अभ्यर्थियों की सूची मेरिट के आधार पर समिति द्वारा तैयार की जाएगी। मेरिट सूची हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, डीपीएसई, एनटीटी व संबंधित डिप्लोमा के प्राप्तांकों के प्रतिशत के योग के औसत आधार पर अवरोही क्रम में तैयार किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें