Mystery Surrounds Young Girl s Body Found on Nautanwa-Gorakhpur Railway Track रेल ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला छात्रा का शव, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMystery Surrounds Young Girl s Body Found on Nautanwa-Gorakhpur Railway Track

रेल ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला छात्रा का शव

Maharajganj News - नौतनवा-गोरखपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने आधार कार्ड के जरिये उसकी पहचान की। युवती महराजगंज की कॉलेज छात्रा थी। परिजनों को सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 20 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
रेल ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला छात्रा का शव

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा-गोरखपुर रेल रूप पर शुक्रवार की रात एक युवती का शव बरामद हुआ है। संदिग्ध हालत में बरामद हुए युवती के शव की पहचान पुलिस ने उसके जेब से बरामद आधार कार्ड के जरिये किया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। युवती महराजगंज के एक कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है। युवती ने आत्महत्या की है या किसी हादसे का शिकार हुई है? या फिर उसे मारकर शव को ठिकाने लगाया गया है? फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है।

इस युवती का क्षत-विक्षत शव नौतनवा-गोरखपुर रेल खंड पर नई कोर्ट के निकट महुआरी गांव के पास से बरामद होने के बाद सनसनी मच गई। नौतनवा रेलवे स्टेशन करीब रात 11 बजे दुर्ग एक्सप्रेस के पहुंचने के बाद ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़े रहने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

युवती महराजगंज एक कॉलेज की छात्रा है। मौके से पुलिस को एक मोबाइल फोन और जेब में आधार कार्ड बरामद हुए। इसके आधार पर पुलिस उसके घर वालों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। युवती महराजगंज में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। जबकि घटनास्थल से उसके गांव की दूरी भी करीब 5 से 6 किलोमीटर होगी।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है कि रेलवे प्रशासन की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवती के पास से बरामद आधार कार्ड के जरिये परिजनों को सूचित किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक जानकारी सामने आएगी कि युवती की मौत किन कारणों से हुई है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।