Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kannauj Beaten fifth Class Student in Doubt of Theft with stick injured back and near eye

टीचर ने पांचवीं के बच्चे को चोरी के शक में डंडे से पीटा, पीठ और आंख के पास निशान

यूपी के कन्नौज में गुगरापुर में एक टीचर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। मामले में परिवार वालों ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका ने छात्र की पिटाई कर दी।

Srishti Kunj संवाददाता, कन्नौजThu, 8 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
टीचर ने पांचवीं के बच्चे को चोरी के शक में डंडे से पीटा, पीठ और आंख के पास निशान

यूपी के कन्नौज में गुगरापुर में एक टीचर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। मामले में परिवार वालों ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका ने छात्र की पिटाई कर दी। मामले में पिता ने चौकी में शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

मामला कन्नौज के गुरसहायगंज के चौकी नौरंगपुर के गांव बारामऊ बांगर अंतर्गत उपग्राम सराय का है। एक शिक्षिका ने कक्षा पांच के छात्र अर्पित तिवारी पुत्र अभिषेक तिवारी की बांस के डंडे द्वारा पिटाई कर दी। जिससे अर्पित की पीठ पर डंडों के निशान पड़ गए। इतना ही नहीं आरोप है कि छात्र की आंख के पास भी चोट का निशान पड़ गया। बच्चे ने टीचर के बेरहमी से पीटने की जानकारी घर जाकर दी। परिवार ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में पिता ने चौकी नौरंगपुर मे शिकायत पत्र दिया है।

ये भी पढ़ें:छात्रा का सुराग नहीं, अगवा करने के आरोपी का लटका मिला शव; गांव में हंगामा

पिता अभिषेक उर्फ ऋषि तिवारी ने बताया कि सोमवार को विद्यालय के किसी छात्र का कुछ सामान गायब हो गया था। इसकी शिकायत शिक्षिका तक पहुंची। मंगलवार को शिकायत के चलते शिक्षिका ने छात्रों से पूछताछ की। इसी दौरान शिक्षिका ने कक्षा 5 में पढ़ने बाले उनके पुत्र की जमकर पिटाई कर दी। खंड शिक्षाधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है। वह स्वयं प्रकरण की जांच करेंगे। मामले में बच्चे के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि स्कूल को भी घटना की जानकारी दी गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य बच्चों से भी बात की जा रही है जिससे पूरी जानकारी जुटाई जा सके। मामले में टीचर से भी पूछताछ की जाएगी और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें