Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMan Attacked with Punches in Nichlaul Police File Case Against Four

इलाज कराकर घर जा रहे शख्स पर पंच से हमला, केस

Maharajganj News - निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम औराटार में मुकेश रावत पर कुछ लोगों ने पंच से हमला कर दिया। मुकेश का इलाज कराने के बाद घर जाते समय यह हमला हुआ। पुलिस ने रोहन चौधरी और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 2 Sep 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम औराटार निवासी एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने पंच से हमला कर घायल कर दिया। वह निचलौल से इलाज कराने के बाद घर जा रहा था।

ग्राम औराटार निवासी मुकेश रावत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीते 27 अगस्त की शाम को वह निचलौल से इलाज कराकर घर जा रहा था। इस बीच गांव के बाहर पुलिया के पास कुछ लोगों ने उसके ऊपर पंच से हमला कर दिया। उसने जब विरोध किया तब वे लोग उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

इस मामले में पुलिस ने मुकेश की तहरीर पर रोहन चौधरी निवासी ग्राम सेखुई थाना चौक और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रास्ते में मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें