Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजForest Rights Demand Villagers in Sohagibarwa Call for Land Rights Certificates

वनटांगियों ने अधिकार पत्र को लेकर बुलंद की आवाज

महराजगंज के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के वनटांगियां गांवों के वंचित परिवारों ने अधिकार पत्र दिलाने की मांग की है। वन अधिकार अधिनियम के तहत चार गांवों को अधिकार पत्र मिल चुका है, लेकिन अन्य गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 19 Sep 2024 07:13 PM
share Share

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के वनटांगियां गांवों में अधिकार पत्र से वंचित परिवारों ने अधिकार पत्र दिलाने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। गुरुवार को वनटांगियों ने डीएम को पत्रक देकर शेष बचे गांवों की कार्यवाही पूर्ण कराकर अधिकार पत्र दिलाने की मांग की।

वनटांगियों ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं 2008 एवं संशोधन नियम 2012 के तहत वनटांगिया ग्रामों में अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को अधिकार पत्र दिया जाना था। इसमें जनपद के चार ग्रामों की कार्यवाही पूर्ण कराकर अधिकार पत्र निर्गत करा दिया गया है, किन्तु सोहगीबरवा वन प्रभाग के तीनों तहसील नौतनवा, सदर तथा निचलौल में कार्यवाही पूर्ण न होने के कारण लोग अभी तक अधिकार पत्र से वंचित हैं।

इधर चकबन्दी बन्दोबस्त का गजट हो चुका है। यदि इनका अधिकार पत्र नहीं मिल पाया तो ये लोग अपने अधिकार से वंचित रह जाएंगे और उजाड़े जाने का खतरा हो जाएगा। लोगों ने पत्रक के माध्यम से मांग की कि इन छूटे परिवारों की फाइल पूर्ण कराकर अधिकार पत्र निर्गत करने की व्यवस्था की जाए।

इस दौरान वंचित वनटांगिया गांवों में बलुअहिया टांगिया, हथियहवा टांगिया, अचलगढ़ टांगिया, चेतरा टांगिया, खड्डी वनटांगिया उर्फ आजादनगर, सिंहपुर, खुर्रमपुर टांगिया के लोग मौजूद रहे। अधिकार पत्र की मांग उठाने वालों में वनटांगिया विकास समिति के अध्यक्ष जयराम प्रसाद, राजमन, मोहित, बृजेश, रामनयन, संजय, रमाशंकर निषाद, अनिल कुमार, मोतीलाल गुप्ता, जंगली मुखिया, अशोक, रामजी, राममिलन, राजेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें