Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजForest Department Seizes Car with Illegal Timber in Maharajganj Driver Flees

नेशनल हाइवे पर कार के अंदर से पांच बोटा साखू पकड़ा

महराजगंज राष्ट्रीय मार्ग पर वन विभाग की टीम ने मारुति कार पकड़ी जिसमें साखू की लकड़ी थी। चालक फरार हो गया। वन विभाग ने कार और लकड़ी को फरेंदा रेंज कार्यालय ले जाकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की।

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 26 Aug 2024 08:27 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज राष्ट्रीय मार्ग फरेंदा-धानी पर वन विभाग की टीम ने मारुति कार का पीछा करते हुए धानी पुलिस चौकी के पास पकड़ लिया। टीम को देख कार चालक फरार हो गया। कार के अंदर से साखू का पांच बोटा बरामद हुआ। वन विभाग की टीम कार को साखू के बोटा समेत फरेंदा रेंज कार्यालय ले गई। प्रकरण में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

फरेंदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी एक मारुति कार में पांच बोटा साखू लाद कर तस्कर फरेंदा धानी राजमार्ग से जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन दरोगा अरुण सिंह, अनिल सिंह, सूरजपाल, वनरक्षक धर्मेंद्र शर्मा व सुरेंद्र मौर्य के साथ कार का पीछा शुरू कर दिया। धानी पुलिस चौकी के पास कार को रोका। वन विभाग से खुद को घिरता देख चालक कार रोक दिया। उसके बाद चालक और एक अन्य गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वन दरोगा अनिल सिंह मारुति कार समेत पांच बोटा साखू की लकडी फरेंदा रेंज में ले गए। रेंजर अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पाच बोटा साखू की लकड़ी ले जा रहे अज्ञात तरस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें