Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजDM Anunay Jha Reviews Water Supply Projects Under Jal Jeevan Mission

तत्काल जलापूर्ति शुरू कराएं, क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराएं : डीएम

महराजगंज में, डीएम अनुनय झा ने जल जीवन मिशन के तहत निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने तीनों कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं सितंबर अंत तक पूर्ण की जाएं। यदि जलापूर्ति नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 19 Sep 2024 07:11 PM
share Share

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा ने कलक्ट्रेट सभागार जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की। तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूबवेल, ओएचटी, पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि तीनों संस्थाएं अपने सभी परियोजनाओं को सितंबर के अंत तक पूर्ण करें और जलापूर्ति को शुरू करें। यदि किसी परियोजना में जलापूर्ति शुरू नहीं पाई जाती है तो जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई होगी।

एक्सईएन जल निगम ने बताया कि फेज द्वितीय में जेएमसी की कुल 341 परियोजनाएं हैं, जिनके तहत 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज तृतीय में कोया की 205 परियोजनाएं हैं, जिनसे 345 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं, जबकि रिथविक की 174 परियोजनाएं हैं और उनसे 302 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। डीएम ने निर्माण कार्यों की प्रगति, हाइड्रो टेस्ट, और ओएचटी टेस्ट की रिपोर्ट नियमित तौर पर उनके और सीडीओ के सम्मुख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

क्षतिग्रस्त सड़कों के अनुरक्षण का सत्यापन संबंधित बीडीओ द्वारा नामित अभियंताओं के माध्यम से रैंडमली कराने का निर्देश अधिशासी अभियंता को दिया। उन्होंने विद्युत संयोजन के लिए एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं में कार्यदाई संस्थाओं द्वारा धनराशि प्रेषित की जा चुकी है, उनमें माह के अंत तक विद्युत संयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने अवशेष परियोजनाओं के लिए धनराशि का भुगतान विद्युत विभाग को करने का जेएमसी को निर्देशित किया।

परियोजना में देरी पर एलडी चार्ज लगाने का निर्देश:

रिथविक-कोया की परियोजनाओं में विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डेढ़ प्रतिशत एलडी चार्ज लगाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यदि परियोजना तय समयसीमा में पूर्ण नहीं होती है तो पेनाल्टी सहित आवश्यक कार्रवाई की जाए। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, सहायक अभियंता जल निगम महेश चंद्र आजाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें