Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh s blue eyed viral girl Monalisa s luck shines entry in Bollywood Sanoj Mishra signs

महाकुंभ की नीली आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म को किया साइन

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की प्रयागराज आने से किस्मत ही चमक गई है। माला बेचते-बेचते मोनालिसा अपनी नीली भूरी और नीली आंखों के कारण वायरल हुई। अब मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर/प्रयागराजThu, 30 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ की नीली आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म को किया साइन

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की प्रयागराज आने से किस्मत ही चमक गई है। माला बेचते-बेचते मोनालिसा अपनी नीली भूरी और नीली आंखों के कारण वायरल हुई। अब मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म के लिए मोनालिसा को साइन किया है। दो अभिनेत्रियों वाली इस फिल्म में मोनालिसा की भी उनमें से एक यानी लीड रोल रहेंगी। मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ आई थी। इसी दौरान कुछ यूट्यूबरों ने उसका वीडियो बनाया और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर छा गई थी। उसकी लोकप्रियता इतनी ज्याद बढ़ गई कि उसे खुद को छिपान पड़ गया था। यूट्यूबरों और मीडिया चैनलों ने इसके बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा तो उसे भागकर वापस अपने घर इंदौर आना पड़ गया।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने गुरुवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म ''द डायरी ऑफ मणिपुर'' के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है और मोनालिसा इसकी दो नायिकाओं में शामिल होंगी। मिश्रा के मुताबिक मोनालिसा की सादगी से प्रभावित होकर उन्होंने उसे अपनी फिल्म में मौका देने का फैसला किया। उन्होंने बताया मैंने मोनालिसा और उसके परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है। वे मोनालिसा के मेरी फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में फिर भीषण आग, छतनाग के पास टेंट सिटी में इस बार हादसा, कई कॉटेज जले

उन्होंने कहा कि यह सच है कि मोनालिसा ने अपने जीवन में कभी अभिनय नहीं किया है, लेकिन इसे उन्होंने एक चुनौती के रूप में लिया है। मिश्रा ने कहा कि हम ट्रेनिंग के जरिये मोनालिसा को अभिनय का प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद अप्रैल में उसके साथ फिल्म शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कई युवतियां सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अश्लील रील बना रही हैं। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मोनालिसा सरीखी एक गरीब परिवार की सादगी भरी लड़की भी मनोरंजन जगत में काम करके आगे बढ़ सकती है।

सनोज मिश्रा के साथ वायरल गर्ल मोनालिसा
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर कंगना भी फिदा; काजोल, दीपिका को याद कर बोलीं..

सनोज मिश्रा क्यों मशहूर

लखनऊ के रहने वाले सनोज जाने-माने लेखक और निर्देशक हैं। करीब तीन दशक तक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य करने के दौरान सनोज ने करीब 15 फिल्में बनाईं हैं। साल 2023 में डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बनाने के बाद काफी चर्चा में आए थे। इसके लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि उन्होंने फिल्म के माध्यम से पश्चिम बंगाल की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें:वायरल गर्ल मोनालिसा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, ट्विटर पोस्ट पर रोया दुखड़ा

इसके बाद अचानक वह लापता भी गए थे। सनोज की गुमशुदगी की रिपोर्ट लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार पुलिस स्टेशन पर उनकी पत्नी ध्रुति मिश्रा ने दर्ज कराई थी। उनकी पत्नी ने बताया था कि फिल्म के संबंध में पूछताछ को कोलकाता पुलिस ने उन्हें कोलकाता बुलाया था। 14 अगस्त को वो भतीजे के साथ एयरपोर्ट के लिए निकले थे। वहां से गुवाहाटी और फिर कोलकाता पहुंचे पर 15 अगस्त को हो उनका फोन बंद हो गया था और कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था।

इसके बाद उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद उन्हें ढूंढकर उनकी पत्नी के हवाले कर दिया गया था। तब सनोज ने पुलिस को बताया था कि फिल्म को लेकर पूछताछ से वो डर गए थे। उन्हें गिरफ्तारी का डर था। इसलिए कोलकाता में ही मोबाइल तोड़कर फेंक दिया और ट्रेन पकड़कर वाराणसी चले आए।

इनपुट भाषा

अगला लेखऐप पर पढ़ें