Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut appreciates mahakumbh viral girl Monalisa raises question why actresses are white with glutathione

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर कंगना भी फिदा; काजोल, दीपिका को याद कर बोलीं...

  • कंगना रनौत ने महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की नैचुरल ब्यूटी की तारीफ की है। साथ ही कहा है कि आजकल की न्यूकमर हिरोइनें सफेद दिखती हैं शायद लोग तभी वैसे कनेक्ट नहीं कर पाते जैसे मोनालिसा से।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर कंगना भी फिदा; काजोल, दीपिका को याद कर बोलीं...

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की खूबसूरती का क्रेज कंगना रनौत तक पहुंच गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लगाया है। इसमें मोनालिसा का उदाहरण देकर बताया है कि डस्की रंग के लिए लोगों का कितना क्रेज है। आजकल सब हिरोइनें गोरी दिखती हैं तो लोग कनेक्ट नहीं कर पाते। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि जवानी में जो एक्ट्रेसस डस्की थीं अब वो भी गोरी दिख रही हैं। इसके पीछे की वजह क्या लेसर और ग्लूटाथिऑन के इंजेक्शंस हैं?

क्यों गोरी दिखती है हर हिरोइन?

कंगना ने एक बच्ची की तस्वीर लगाई है, वो मोनालिसा के ही बचपन की तस्वीर लग रही है। इसके साथ लिखा है, 'यह छोटी लड़की अपनी नैचुरल ब्यूटी की वजह से इंटरनेट की सनसनी बन गई है, एक और फोटोज और इंटरव्यूज के लिए इसे परेशान करने वाले लोगों से मुझे नफरत हो रही है तो दूसरी तरफ मैं खुद को सोचने से नहीं रोक पा रही कि क्या ग्लैमर वर्ल्ड में डार्क और डस्की भारतीय टोन की महिलाएं बची हैं? क्या लोग यंग एक्ट्रेसस को वैसे प्यार करते हैं जैसे अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा, दीपिका या रानी मुखर्जी को करते थे? सारी एक्ट्रेसस अब इतनी गोरी क्यों दिखने लगीं वो लोग भी जो अपनी जवानी के दिनों में डार्क थीं? लोग जैसे मोनालिसा को पसंद कर रहे हैं वैसे न्यूकमर्स को क्यों नहीं करते? क्या बहुत लेजर और ग्लूटाथिऑन के इंजेक्शन लगवाए जा रहे है?'

भीड़ से परेशान हो गईं मोनालिसा

महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। वह प्रयागराज माला बेचने गई थीं लेकिन उनकी खूबसूरती उन पर भारी पड़ गई। मोनालिसा की नैचुरल ब्यूटी और खूबसूरत आंखों की वजह से लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे और इन्फ्लूएंसर्स ने रील्स बनाईं। मोनालिसा को भीड़ परेशान करने लगी तो उनके पिता ने वापस घर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें