Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh Boxer Mary Kom Race boxing and bathing at Sangam looked very excited see VIDEO

संगम पर दौड़, बॉक्सिंग एक्शन और स्नान, महाकुंभ में बेहद उत्साहित नजर आईं बॉक्सर मैरीकॉम, देखिए VIDEO

महाकुंभ का आयोजन अद्भुत है। इस तरह के आयोजन की कल्पना नहीं थी। पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपिक में पदक विजेता मैरी कॉम ने महाकुंभ में संगम स्नान करने के बाद बेहद उत्साहित नजर आईं। मैरी कॉम ने संगम के पानी में ही दौड़ लगाई और बॉक्सिग की मुद्रा बनाते हुए अपने उत्साह को अलग अंदाज में बयां किया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
संगम पर दौड़, बॉक्सिंग एक्शन और स्नान, महाकुंभ में बेहद उत्साहित नजर आईं बॉक्सर मैरीकॉम, देखिए VIDEO

महाकुंभ का आयोजन अद्भुत है। इस तरह के आयोजन की कल्पना नहीं थी। पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपिक में पदक विजेता मैरी कॉम ने महाकुंभ में संगम स्नान करने के बाद बेहद उत्साहित नजर आईं। मैरी कॉम ने संगम के पानी में ही दौड़ लगाई और बॉक्सिग की मुद्रा बनाते हुए अपने उत्साह को अलग अंदाज में बयां किया। मैरी कॉम ने कहा कि महाकुंभ की यादों को जीवन भर नहीं भुला सकती।

अपने साथियों के साथ स्नान के लिए संगम में उतरते ही मैरी कॉम खुशी से झूम उठीं। स्नान के दौरान मैरी कॉम ने संगम में दौड़ लगाई। मुक्केबाजी की मुद्रा दिखाने के बाद संगम में तीन डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद पूर्व विश्व चैंपियन ने कहा, मणिपुर मेरा घर है। मैं क्रिश्चियन हूं, इसलिए महाकुम्भ की परंपरा के बारे में नहीं पता था। यहां के कुम्भ के बारे में सुना था। कई साल से यहां आने को लेकर उत्साहित थी।

महाकुम्भ के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए मैरी कॉम ने कहा कि 2014 से देश में खेल का माहौल बदला है। अब प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। खिलाड़ी, कोच से सीधे बात करते हैं। इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ रहा है। मैरी कॉम शनिवार को महाकुम्भ नगर आईं और रात्रि विश्राम किया। स्नान के अलावा मैरी कॉम ने कैंट हाईस्कूल के गणतंत्र दिवस समारोह में भी भाग लिया। मैरी के साथ सभी कार्यक्रमों में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम, क्रिकेटर हितेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आस्था का रेला, मौनी अमावस्था स्नान के लिए कल से ही कई पाबंदियां
ये भी पढ़ें:ममता कुलकर्णी अब यमाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी, किन्नर अखाड़े की बनीं महामंडलेश्वर
ये भी पढ़ें:संगम स्नान, पिंडदान, पट्टाभिषेक, ममता कुलकर्णी ऐसे बनीं महामंडलेश्वर, देखिए फोटो

मौनी से पहले 91.15 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाकुम्भ के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या से दो दिन पहले ही लाखों आस्थावान संगम में डुबकी लगाने को उमड़ पड़े हैं। सोमवार दोपहर बाद चार बजे तक 91.15 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इसमें दस लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। रविवार तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।

इसमें सोमवार चार बजे तक के आंकड़े जोड़ दें तो अब तक स्नान करने वालों की संख्या 14.12 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। सोमवार सुबह आठ बजे तक 46.64 लाख, दस बजे तक 53.29 लाख, 12 बजे तक 60.19 लाख और दो बजे तक 81.16 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। पूरे दिन के आंकड़ें पर नजर दौड़ाएं तो हर घंटे औसतन पांच लाख श्रद्धालु संगम और महाकुम्भ क्षेत्र में बने 12 किलोमीटर लंबे घाट पर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।

चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। सड़कों पर जितनी दूर तक नजर जा रही है सिर ही सिर दिखाई पड़ रहे हैं। मेला क्षेत्र के चारों ओर सात से 12 किमी दूर चार पहिया गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने के बाद लोग पैदल ही संगम की ओर बढ़े आ रहे हैं। कुछ दूर तक तो टेम्पो, ट्रॉली, दो पहिया वाहन छोड़ दे रहे हैं लेकिन उसके बाद पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है। हालांकि संगम में एक डुबकी लगाने का उत्साह सारी तकलीफों पर भारी है। लोग हंसते-मुस्कुराते मेला क्षेत्र की ओर बढ़ते जा रहे थे। भीड़ बढ़ने के कारण मेला प्रशासन ने दिन में एक से 12 नंबर तक पीपा पुल बंद कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें