Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MahaKumbh Airfare coming prayagraj increased manifold dozens of autos will be challaned for charging Rs 10

महाकुंभ आ रहे विमानों का किराया कई गुना बढ़ा, दस-बीस रुपया ज्यादा लेने पर दर्जनों ऑटो का चालान

दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से प्रयागराज आ रहे विमानों का किराया कई गुना तक बढ़ा दिया गया है। इन विमानन कंपनियों पर कोई नकेल नहीं है। दूसरी प्रयागराज में दस-बीस रुपया ज्यादा लेने वाले ऑटो और टोटो चालकों का चालान किया जा रहा है। उनका परमिट तक रद किया जा रहा है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 27 Jan 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ आ रहे विमानों का किराया कई गुना बढ़ा, दस-बीस रुपया ज्यादा लेने पर दर्जनों ऑटो का चालान

महाकुंभ में आकर संगम स्नान के लिए प्रयागराज में रेला लगा हुआ है। इस मौके का फायदा विमानन कंपनियां खूब भुना रही हैं। दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से प्रयागराज आ रहे विमानों का किराया कई गुना तक बढ़ा दिया गया है। इन विमानन कंपनियों पर कोई नकेल नहीं है। दूसरी प्रयागराज में दस-बीस रुपया ज्यादा लेने वाले ऑटो और टोटो चालकों का चालान किया जा रहा है। उनका परमिट तक रद किया जा रहा है। ऐसा लगातार पिछले कई दिनों से हो रहा है। दस-बीस ज्यादा ले रहे ऑटो वालों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं। इसे लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी विमानन कंपनियों की मनमानी पर नकेल के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य विभागों से मांग की है।

मुंबई से प्रयागराज का टिकट आम दिनों में पांच से सात हजार में मिल जाता था लेकिन इन दिनों 25 से 30 हजार में मिल रहा है। इसी तरह दिल्ली से प्रयागराज का किराया चार से पांच हजार की जगह 15 से 20 हजार रुपये हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने महाकुंभ के दौरान विमानन कंपनियों की ओर से हवाई किराए में बेतहाशा वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि यह अवसर आतिथ्य सेवा, समर्पण और श्रद्धा भाव से सत्कार का है, न कि अनुचित किराया वसूली का।

बंसल ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधाओं का राज्य सरकार तो पूरा ध्यान रख ही रही है, लेकिन कुछ विमानन कंपनियां यात्रियों के बढ़ती संख्या का अनुचित लाभ लेते हुए हवाई किराए में बेतहाशा वृद्धि कर अनाप-शनाप किराया वसूल कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ: मौनी अमावस्या से पहले अयोध्या में रामनवमी,काशी में देवदीपावली जैसा रेला
ये भी पढ़ें:संगम पर दौड़, बॉक्सिंग व स्नान, महाकुंभ में बेहद उत्साहित नजर आईं बॉक्सर मैरीकॉम

उन्होंने कहा कि विमान कंपनियों ने अपने सामान्य श्रेणी के किराए को 200से 700 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इससे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा और हवाई टिकट आसमान छू रहा है। बंसल ने विमानन कंपनियों से अपने किराए को सीमित करने और सेवाओं का विस्तार करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों से इस मामले में त्वरित कदम उठाने की मांग की।

फिर कई ऑटो और ई-रिक्शा का चालान, परमिट निरस्त

दूसरी ओर दस बीस रुपया ज्यादा किराया लेने वाले ऑटो और टोटो यानी ई-रिक्शा चालकों पर परिवहन विभाग की टीमें कहर बनकर टूट रही हैं। एआरटीओ अलका शुक्ला ने बताया कि शिकायतों के आधार पर 22 वाहनों को नोटिस जारी किए गए हैं, 12 वाहनों के पंजीकरण/परमिट निलंबित किए गए हैं और 15 वाहनों के खिलाफ चालान किया गया है। सिविल लाइंस, झूंसी, धूमनगंज, तेलियरगंज, बैरहना समेत अन्य जगहों से मिल रही शिकायतों के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

मौनी अमावस्या के दौरान किराया संबंधी अनियमितताओं को रोकने के लिए छह प्रवर्तन टीमें नियुक्त की गई हैं। ये टीमें प्रमुख मार्गों और स्थानों पर कार्रवाई कर रही हैं। कहा कि सभी टीमें यातायात और परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यात्रियों को अतिरिक्त किराया वसूली से बचाने और मेला क्षेत्र में सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें