Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh pilgrims will not have to pay tax at these toll plazas, arrangements for food and drinks will also be made

महाकुंभ यात्रियों को इन टोल प्लाजों पर नहीं देना होगा टैक्स, खाने-पीने का भी इंतजाम

  • प्रयागराज महाकुंभ के यात्रियों का एचएचएआई के हाईवे पर बने टोल प्लाजा भी खास ख्याल रखेंगे। कानपुर से प्रयागराज जाने वाले सभी हाईवे के टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं लिए जाएंगे। खाने-पीने का इंतजाम टोल संचालकों की तरफ से किया जाएगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ में श्रद्धा की डुबकियां लगाने जाने वाले यात्रियों का एचएचएआई के हाईवे पर बने टोल प्लाजा भी खास ख्याल रखेंगे। यह टोल प्लाजा कुम्भ यात्रियों के लिए बतौर गाइड काम करेंगे। कानपुर से प्रयागराज जाने वाले सभी हाईवे के टोल प्लाजा पर खाने-पीने का इंतजाम टोल संचालकों की तरफ से किया जाएगा। इसके अलावा प्रयागराज को आने वाले सात हाईवे पर हल्के निजी और कॉमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स से राहत मिलेगी। हैवी वाहनों को टोल देना होगा।

कहां रुकें और कहां करें पार्किंग, बताएंगे टोल: कानपुर से प्रयागराज जाने के लिए फतेहपुर के बड़ौरी और कौशांबी के कटोंघन में बने टोल प्लाजा पर कुम्भ यात्रियों को जानकारी दी जाएगी के वे प्रयागराज में कहां रुक सकते हैं और कहां अपनी अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर के जरिये प्रयागराज के होटलों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा टोल एजेंसियां चाय-पानी और नाश्ता का इंतजाम करेंगी। एजेंसियों ने प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर अतिरिक्त एबुंलेंस लगाई गई हैं। कुंभ पर गाड़ियों का लोड करीब तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है, लिहाजा टोल पर अतिरिक्त दो से तीन लेन बनाई जाएंगी। यह व्यवस्था जाम से बचने के लिए होगी।

इन टोल प्लाजा पर 45 दिन नहीं पड़ेगा टैक्स: कुंभ के 45 दिनों के दौरान प्रयागराज जाने वाले कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ मार्ग के अंधियारी टोल, चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, मीरजापुर मार्ग के मुंगेरी टोल, रीवा मार्ग पर गन्ने टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल और अयोध्या मार्ग पर मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के निजी वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में आज तीनों अग्नि अखाड़ों का प्रवेश
ये भी पढ़ें:Prayagraj Weather: महाकुंभ से पहले ठिठुरा प्रयागराज! रात में फिर गिरेगा तापमान
ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2025: महिला संन्यासी रुद्राक्ष संग धारण करती हैं गुरु से मिला जनेऊ
ये भी पढ़ें:महाकुंभ प्रशासन हाथरस की घटना से सबक लेकर व्यवस्था रखे दुरुस्त: हाईकोर्ट

एनएचएआई पीडी अमन रोहिल्ला ने बताया कि टोल एजेंसियों ने महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की हैं। कानपुर-प्रयागराज मार्ग के टोल प्लाजा पर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ में रुकने और गाड़ियां रुकने की जानकारी दी जाएगी। टोल पर यात्रियों के लिए चाय-नाश्ता का इंतजाम करने का भी फैसला लिया है।

500 यात्री एकत्र हुए तो चलेगी स्पेशल ट्रेन

महाकुम्भ पर संगम में डुबकी लगाने को जाने श्रद्धालुओं को कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों का इंतजार नहीं करना होगा। सेंट्रल स्टेशन के यार्ड में 8-12 कोच हर समय तैयार रहेंगे। 500 या फिर इससे अधिक श्रद्धालुओं की संख्या होने पर सेंट्रल से ही महाकुम्भ स्पेशल चला दी जाएगी ताकि सेंट्रल के प्लेटफार्म ओवरलोड न हो।

प्रयागराज से अलीगढ़ रूट पर 100 रैक रिजर्व रहेंगी। प्रयागराज डिविजन से 74 महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। जरूरत पड़ने पर रिंग रेल की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। रूट के स्टेशन गोविंदपुरी, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर के श्रद्धालुओं को लेते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। झांसी व बुंदेलखंड में श्रद्धालुओं का लोड बढ़ने पर रिंग रेल बढ़ाई जाएगी। बुकिंग सेक्शन के चीफ बुकिंग सुपरवाईजर (सीबीएस) टिकट बुकिंग की रिपोर्ट अधिकारियों को देंगे। यह रिपोर्ट हर घंटे जारी की जाएगी। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भीड़ का लोड बढ़ने पर रिंग रेल बढ़ाई जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें