पेंशन के लिए निदेशालय में धरने की चेतावनी
Lucknow News - लखनऊ में, 28 मार्च 2005 से पहले नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन नहीं मिली है। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष सुरेश कुमार...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक स्कूलों में 28 मार्च 2005 से पहले जारी विज्ञापन पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन की मंजूरी नहीं मिली है। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन के शेष प्रकरणों की स्वीकृत के लिए शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में अनिश्चितकालीन धरना देगा। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव से भेंट कर इस आशय का पत्र दिया है। संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा का कहना है कि लखनऊ में 68 प्रकरण समेत प्रदेश के दूसरे जिलों शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने निदेशक को ज्ञापन दिया गया।
निदेशक ने भरोसा दिया कि जल्द ही पुरानी पेंशन के लिए प्रकरणों का निस्तारण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।