Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Police Recruitment Board Implements Multi-Layer Security to Prevent Paper Leak

पुलिस भर्ती बोर्ड का फुल प्रूफ प्लान सफल रहा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने पिछली बार पर्चा लीक होने से सबक लेकर इस बार तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की। पर्चे कोडिग के साथ परीक्षा केन्द्रों तक भेजे गए। बोर्ड के अफसरों को भी पर्चा खुलने तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 Aug 2024 03:38 PM
share Share

अंतिम समय तक पासवर्ड नहीं दिये गये कई सेटों में भेजे गये पर्चे, बोर्ड के अफसर भी जान सके कौन सा सेट खुलेगा

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पिछली बार पर्चा लीक होने से सबक लेते हुए इस बार कई तरह की नया प्लान बनाया था। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्चे प्रिन्टिंग प्रेस से परीक्षा केन्द्रों तक भेजे गये। गाड़ियों के केन्द्र तक पहुंचने और उसमें से पर्चा निकालने तक के लिये कोडिग की गई थी। इसी तरह से कई गोपनीय प्लान थे, जिनके बारे में तीन-चार अफसरों को ही पता था। यहां तक कि पर्चा खुलने तक बोर्ड के अफसरों को भी नहीं पता था कि कौन सा सेट किस परीक्षा केन्द्र पर खुलेगा।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण अपनी टीम के साथ 20 दिन से पर्चा केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था में लगे रहे थे। दो दिन पहले से ही सभी जिलों के एसपी व पुलिस लाइन के आरआई सम्पर्क में बने रहे। सबसे बड़ी जिम्मेदारी परीक्षा केन्द्रों तक सकुशल पर्चा पहुंचाने और फिर परीक्षा की हर तारीख की सुबह पर्चा खुलने की थी। 23 अगस्त को परीक्षा के पहले दिन सब कुछ सही मिलने पर भर्ती बोर्ड के अफसरों के साथ पुलिस मुख्यालय और जिलों के पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि यह परीक्षा 24, 25, 30 व 31 अगस्त को भी होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें