Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Changes for IPL Match at Ekana Stadium Restrictions and Parking Guidelines

मैच के दौरान शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

Lucknow News - आईपीएल -शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी सिटी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
मैच के दौरान शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

इकाना स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। नई व्यवस्था मैच शुरू होने से पहले से लेकर समाप्ति रात 12.00 बजे तक लागू रहेगी। मैच के दौरान शहीद पथ पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) प्रतिबंधित रहेंगे। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका वह प्रयोग कर सकेंगे। निजी वाहनों एवं किराए की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी। सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से जाएंगे। मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी, सड़क की दाईं ओर चलेंगी। ई रिक्शा और ऑटो शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा/ऑटों अहिमामऊ से बाए मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाए मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे। किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे।

स्टेडियम के पास सवारी नहीं उतारेंगे ओला-ऊबर

ओला-ऊबर और अन्य टैक्सी हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएंगे और न ही उतारेंगे। एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू , यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जाएंगे।

चिह्नित पार्किंग में पार्क करें निजी वाहन

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा, वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। जिनके पास वाहन पास नहीं होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जाएगा। प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के पश्चात वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी। समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगे।

तीन घंटा पूर्व प्रवेश दिया जाएगा

आईपीएल मैच प्रारंभ होने से तीन घंटा पूर्व इकाना स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक दिया जाएगा। उसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि कोई मैच छोड़कर बाहर निकलता है तो उसे भी दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा। ऑनलाइन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आएं। उसके बिना प्रवेश निषेध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें