नवोदय विद्यालय की असिस्टेंट क्लर्क चयन परीक्षा में धरा गया सॉल्वर
Lucknow News - लखनऊ इंटरनेशनल स्कूल में नवोदय विद्यालय ग्रुप-डी असिस्टेंट क्लर्क परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर को पकड़ा गया। रामपाल की जगह परीक्षा देने आए सनोज कुमार को स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सौंप दिया। बायोमीट्रिक...

इटौंजा स्थित लखनऊ इंटरनेशन स्कूल में रविवार को नवोदय विद्यालय ग्रुप-डी असिस्टेंट क्लर्क की परीक्षा की दूसरी पाली में औचक चेकिंग में सॉल्वर पकड़ा गया। उसे स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के सुपुर्द किया। लखनऊ इंटरनेशनल स्कूल में आगरा एत्माद्दौला निवासी रामपाल की जगह सॉल्वर सनोज कुमार परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में सनोज ने बताया कि रामपाल उसका दोस्त है। घर से करीब तीन किमी दूर रहता है। रामपाल के कहने पर सनोज उसकी जगह परीक्षा देने के लिए आया था। प्रिंसिपल मांडवी त्रिपाठी ने अनुचित तरीके से परीक्षा में शामिल होने वाले सनोज कुमार के पकड़े जाने की सूचना इटौंजा पुलिस को दी।
इंस्पेक्टर मार्कण्डेय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बायोमीट्रिक जांच के बाद कक्ष में पहुंचा रामपाल ने अपनी जगह सनोज को परीक्षा में बैठाने के लिए पहले से तैयारी की थी। प्रिंसिपल के मुताबिक बायोमीक्ट्रिक जांच के दौरान भी गड़बड़ी पकड़ में नहीं आई। कक्ष में औचक निरीक्षण किए जाने पर प्रवेश पत्र में लगी फोटो में मामूली अंतर नजर आया। संदेह के आधार पर सनोज से पूछताछ किए जाने पर दोस्त की जगह परीक्षा देने की बात सामने आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।