Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSapa Protest in Mohanlalganj Demands Compensation for Victims Families

तहसील परिसर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

मोहनलालगंज में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उन्होंने मंगेश यादव और अर्जुन पासी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 12 Sep 2024 01:53 PM
share Share

मोहनलालगंज। संवाददाता समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता व वीरांगना ऊदादेवी गौरव मंच के कार्यकर्ताओें ने गुरुवार को मोहनलालगंज तहसील परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। जौनपुर के मंगेश यादव व रायबरेली के अर्जुन पासी के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा सहित दस सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

इस दौरान सपा के पूर्व विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने कहा कि भाजपा के लोग कानून व संविधान नहीं मानते। भाजपा शासन काल में दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यक पर उत्पीड़न की रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही है। सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि सपा उत्पीड़न के खिलाफ लड़ती रहेगी। मनोज पासवान ने कहा कि जौनुपर में मंगेश यादव व रायबरेली के अर्जुन पासी की हत्या की गई है। उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपया मुआवजा दिया जाए। भूमिहीन दलित परिवारों को आवास आंवटित किया जाए। सरकारी नौकरियों में निजीकरण बंद किया जाए। गोसाईगंज ब्लॉक के गोमीखेड़ा व मोहनलालगंज के दीवानगंज में पुल निर्माण कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें