Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRailways Crack Down on Smuggling of Gold Silver and Liquor Ahead of Elections

ट्रेनों से सोना, चांदी और शराब की तस्करी पर आरपीएफ अलर्ट

ट्रेनों से सोना, चांदी और शराब की तस्करी हो रही है। आरपीएफ ने अलर्ट जारी किया है। हाल में अंबाला और बठिंडा स्टेशन पर पांच करोड़ से ज्यादा का अवैध सामान पकड़ा गया। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 7 Sep 2024 01:47 PM
share Share

ट्रेनों से सोना, चांदी और शराब की तस्करी हो रही है। खुफिया जानकारी पर आरपीएफ ने अपने जवानों को अलर्ट कर दिया है। एक दिन पहले अंबाला और बठिंडा स्टेशन पर दो ट्रेनों के जनरल बोगी में पांच करोड़ से ज्यादा के अवैध सामान पकड़े गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल के पूछताछ में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावों में रेल के जरिए सोना, चांदी, शराब और नगदी पकड़ी पहुंचाई जा रही थी। ऐसे में उत्तर रेलवे के संरक्षा आयुक्त ने लखनऊ मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के जनरल बोगियों की सघन जांच करने के निर्देश आरपीएफ इंस्पेक्टरों को दिए हैं। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में रेल के जरिए अवैध सोना, चांदी, शराब के अलावा प्रतिबंधित सामान व नकदी लेकर जाने की पुख्ता सूचना मिली है। इसके रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने उत्तर रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल के जरिए लगातार चेकिंग करने और कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए हैं। बीते पांच सितंबर को बीकानेर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छह लोगों को प्रतिबंधित सामानों के साथ पकड़ा था। इस संबंध में सेल्स टैक्स और आयकर विभाग को सूचना देकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें