Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPandit Birju Maharaj Kathak Institute Releases First Merit List for BPA-Diploma Courses

एलयू के बाद कथक संस्थान के प्रवेश भातखण्डे विवि से शुरू हुए

पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान ने भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के माध्यम से बीपीए-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची जारी की। कुल 60 सीटों में से 39 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Sep 2024 02:35 PM
share Share

-पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान ने बीपीए -डिप्लोमा कोर्स की पहली मेरिट जारी की -कथक के साथ ही गायन और तबला वादन में संचालित हो रहे कोर्स

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान के पास अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय की सम्बंद्धता थी। एलयू के माध्यम से ही छात्र कथक, गायन और वादन में डिग्री और डिप्लेामा कोर्स करते थे। सत्र 2024-25 से पंडित बिरजू महाराज के प्रवेश एलयू नहीं बल्कि भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के माध्यम से होने से शुरू हो गए। संस्थान प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों की पहली मेरिट सूची जारी कर दी है।

भातखण्डे संगीत संस्थान के भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय बनने के बाद संस्कृति विभाग के घटक संस्थानों को संस्कृति विश्वविद्यालय की सम्बद्धता दी गई। जिसमें पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, राज्य ललित कला अकादमी जैसे संस्थान शामिल रहे और सभी संस्थानों ने नए कोर्स शुरू करने की घोषणा की। पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान में पूर्व से ही डिप्लोमा के साथ ही बीपीए कोर्स का संचालन हो रहा था। जो कि लखनऊ विश्वविद्यालय के माध्यम से संचालित था। कथक संस्थान के लिए ये पहला मौका है जब उसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रवेश न लेकर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की है।

60 सीट के सापेक्ष 39 प्रवेश

पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान के बीपीए कथक, गायन और तबला वादन के साथ ही डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की मेरिटी सूची भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी है। बीपीए के तीनों ही वर्ग में कुल साठ सीटों के सापेक्ष 39 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है। संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव तुहिन द्विवेदी ने बताया कि मेरिट सूची जारी हो गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 24 सितम्बर तक शुल्क जमा करना होगा। मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को भातखण्डे समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें