Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNew Polytechnic Institutions Given Deadline Until December for Scholarship Database Compliance

नवीन शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति मास्टर डेटा तय समय पर देने के निर्देश

-पॉलीटेक्निक समेत अन्य नए संस्थानों को दिसम्बर तक मिला समय लखनऊ, कार्यालय संवादाता प्राविधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Sep 2024 12:08 PM
share Share

-पॉलीटेक्निक समेत अन्य नए संस्थानों को दिसम्बर तक मिला समय लखनऊ, कार्यालय संवादाता

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने नवीन पॉलीटेक्निक शिक्षण संस्थानों को समय से दशतोत्तर छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मलित होने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए दशतोत्तर कक्षाओं में अध्य्यनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति से सम्बंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार कर, सत्यापन, लॉक करने की समय सारिणी का पालन किया जाए। समाज कल्याण विभाग ने नए शिक्षण संस्थानों के लिए मास्टर डाटा में सम्मिलित होने के लिए समय बढ़ा दिया है।

सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश संचालित नवी शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मलित होने के लिए आवेदन तिथि 15 जुलाई से 20 अगस्त तक निर्धारित थी। जो अब पांच दिसम्बर तक कर दी गई है। इस दौरान संस्थानों को मास्टर डाटा के लिए पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम के प्रकार, पाठ्यक्रम में कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार एफिलिएटिंग एजेंसी-विश्वविद्यालय का नाक डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना है। संस्थान द्वारा फीस आदि का सत्यापन करने की सीमा 30 अगस्त तक थी जो कि अब 10 दिसम्बर तक कर दी गई है। वहीं समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा का सत्यापन अब 16 दिसम्बर तक किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें