वृद्धा आश्रम में जल्द ही योग शिक्षक की होगी तैनाती: मेयर
Lucknow News - मेयर सुषमा खर्कवाल ने दीपावली से पहले वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों से भेंट की। उन्होंने फल और मिष्ठान वितरित कर बधाई दी। मेयर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आश्रम में योग शिक्षक की तैनाती की जाएगी और...
मेयर सुषमा खर्कवाल ने दीपावली से पहले बुधवार को आदिल नगर स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों से भेंट की। उनमें फल और मिष्ठान वितरित कर दीपावली की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृद्धों के स्वास्थ्य के लिए शीघ्र ही वृद्धा आश्रम में योग शिक्षक की तैनाती की जाएगी। यहां मौजूद बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर मन को अत्यंत शांति और आनंद की अनुभूति हुई। आश्रम के वृद्धजनों ने अपनी समस्याओं को मेयर से साझा किया, जिस पर मेयर ने जल्द ही समस्याओं को निस्तारित करने एवं रखे गए प्रस्तावों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जोनल अधिकारी आकाश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।