Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMayawati Criticizes BJP and SP for Caste Politics in Sultanpur Encounter

अपराधी के जाति पर हो रही जबरदस्ती राजनीति: मायावती

- भाजपा और सपा दोनों एक ही जैसे - कानपुर रेल दुर्घटना षडयंत्र की जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 9 Sep 2024 01:29 PM
share Share

- भाजपा और सपा दोनों एक ही जैसे लखनऊ- विशेष संवाददाता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुलतानपुर एनकाउंटर घटना पर जाति के नाम पर भाजपा व सपा द्वारा एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप पर कहा है कि अपराधी के जाति पर जबरदस्ती राजनीति की जा रही है। कानून-व्यवस्था के मामले में भाजपा व सपा दोनों एक दूसरे जैसे हैं।

मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा है कि भाजपा की तरह सपा सरकार में भी कई गुना अधिक कानून-व्यवस्था खराब थी। दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुंडे दिन दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे। लोग इसे अभी भूले नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में वास्तव में ‘कानून द्वारा कानून का राज बसपा के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि भी नहीं हुए। इसलिए लोगों को भाजपा व सपा के कानूनी राज के नाटक सजग रहने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें