Mass Burning of Dengue Test Kits at Red Cross Health Center Sparks Investigation वापस करने के बजाए डेंगू की किट फूंक दी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMass Burning of Dengue Test Kits at Red Cross Health Center Sparks Investigation

वापस करने के बजाए डेंगू की किट फूंक दी

Lucknow News - कैसरबाग के रेडक्रॉस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू जांच किटों को जलाने की घटना से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। लगभग 300 किटों को आग के हवाले किया गया, जो कि जुलाई 2024 में बनाई गई थीं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
वापस करने के बजाए डेंगू की किट फूंक दी

कैसरबाग स्थित रेडक्रॉस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बड़े पैमाने पर डेंगू की जांच किट फूंक दी गई है। यह किट कहां से आईं? इसमें किसने आग लगाई? इसकी जानकारी अफसरों को नहीं है। हालांकि घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हलचल बढ़ गई है। डेंगू की समय पर पहचान के लिए सीएचसी व पीएचसी में बड़े पैमाने पर किट भेजी गईं। ये सभी रैपिड जांच किट हैं। डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की जांच के बजाए किट का दुरुपयोग किया जा रहा है। गुरुवार को रेडक्रॉस सीएचसी परिसर में करीब तीन सौ से अधिक डेंगू किट को जलाया गया है।

कर्मचारियों ने जब जली किट देखी तो हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी। इन किट की मैनुफैक्चरिंग जुलाई 2024 में हुई। जबकि एक्सपायरी डेट वर्ष मई 2026 की दर्ज है। आरोप हैं जांच दौरान किट में रिपोर्ट सही नहीं आ रही थी। नतीजतन किट वापस भेजी गई थी। इन किट को संबंधित कंपनी को वापस करने की बजाए कर्मचारियों ने आग के अवाले कर दिया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है मामले की जांच कराई जाएगी। किट जलाने वालों का पता लगाया जाएगा। सीसीटीवी भी खंगाला जाएगा। किट में गड़बड़ी की शिकायत होने बाद उसे वापस क्यों नहीं भेजा गया? इसका भी पता लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।