Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA Grants Two-Day Extension for Structural Audit of Building Following Collapse

भवन मालिक को दी गई दो दिन की मोहलत

ट्रांसपोर्टनगर में ढही बिल्डिंग के प्रभाव में आई तीसरी बिल्डिंग की मजबूती की ऑडिट रिपोर्ट के लिए एलडीए ने मालिक को 13 सितंबर तक का समय दिया है। निरीक्षण में दरारें पाई गईं हैं, और रिपोर्ट नहीं आने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Sep 2024 02:20 PM
share Share

ट्रांसपोर्टनगर में ढही बिल्डिंग की लाइन में बनी तीसरी बिल्डिंग की मजबूती के प्रमाण पत्र के बारे में एलडीए ने भवन मालिक को दो दिन का और समय दिया है। एलडीए ने 13 सितम्बर तक बिल्डिंग की मजबूती की ऑडिट रिपोर्ट देने को कहा है। ऑडिट रिपोर्ट स्ट्रक्चरल इंजीनियर की ही मान्य होगी। दो दिनों के भीतर रिपोर्ट न देने पर प्राधिकरण इसे सील कर देगा। एलडीए के इंजीनियरों व अधिकारियों ने मंगलवार को भूखण्ड संख्या 56 पर बनी बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। इसके कुछ हिस्से में दरार मिली थी। इसके बाद बिल्डिंग मालिक से स्ट्रक्चरल इंजीनियर से जांच कराकर प्रमाण पत्र देने को कहा था। स्ट्रक्चरल इंजीनियर इस बात का प्रमाणपत्र देगा कि यह बिल्डिंग पूरी तरह से मजबूत व सुरक्षित है या नहीं। बगल की बिल्डिंग के ध्वस्त होने का कोई असर इस पर आया है या नहीं? बिल्डिंग मालिक ने प्राधिकरण के इंजीनियरों से इसके लिए दो दिन की और मोहलत मांगी थी।

उधर, प्राधिकरण के इंजीनियरों ने बताया कि इस बिल्डिंग की ममटी व अन्य हिस्से में दरार आई है। संभवत: भूखण्ड संख्या 54 पर बनी बिल्डिंग के ढहने का असर इस पर भी आया है। धमक की वजह से इसमें क्रैक आया है। स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट के लिए एलडीए ने दो दिनों की मोहलत दे दी है। प्राधिकरण के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि दो दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं होगी। अगर इसके बाद सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट नहीं आती है तो सीलिंग की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें