Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA Destroys Illegal Plotting and Seals 9 Unauthorized Constructions in Lucknow

बीकेटी में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, गोमती नगर व चिनहट में 09 काम्प्लेक्स सील

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बख्शी का तालाब भैंसामऊ में 08 बीघे में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। गोमती नगर और चिनहट में 09 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए गए। सभी निर्माण एलडीए से पास नहीं थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 Sep 2024 03:23 PM
share Share

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को बख्शी का तालाब भैंसामऊ में लगभग 08 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। गोमती नगर और चिनहट क्षेत्र में कुल 09 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील कराए। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने मोहम्मद अख्तर, मोनू सिंह व अन्य की ओर से बीकेटी के ग्राम-भैंसामऊ में आरआर कालेज के सामने 08 बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित कालोनी पर बुलडोजर चलाया। इसका ले आउट एलडीए से नहीं पास था। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनवर अंसारी की ओर से चिनहट में सतरिख रोड पर हंस विहार कालोनी में 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कराया जा रहा था। सियाराम जायसवाल की ओर से गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में 115.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल व अर्चना पाण्डेय की ओर से 115.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा था। राजन गुप्ता की ओर से गोमती नगर के विशाल खण्ड में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकान, शोरूम बनाया जा रहा था। एमबी सिंह द्वारा गोमती नगर के विराम खण्ड में लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल व मीना गुप्ता द्वारा लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। आलोक श्रीवास्तव द्वारा गोमती नगर के विनय खण्ड में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड और हरिराम द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। पीएन दुबे द्वारा चिनहट में सतरिख रोड स्थित आनंद विहार कालोनी में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। अवैध रूप से किये जा रहे इन सभी निर्माणों को सील करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें