Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA Cracks Down on Illegal Constructions in Lucknow Seals Guest House and Banquet Hall

खुर्रम नगर में एमके पैलेस को एलडीए ने सील किया

- लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की कार्रवाई लखनऊ प्रमुख

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 24 Aug 2024 05:43 PM
share Share

- लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की कार्रवाई लखनऊ प्रमुख संवाददाता

शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने खुर्रमनगर क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई की। यहां पर रिंग रोड के किनारे अवैध रूप से निर्मित गेस्ट हाउस एवं बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया गया।

एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि मोहम्मद खलीक पुत्र स्वर्गीय नजीर अहमद की ओर से यह अवैध निर्माण किया गया था। खुर्रमनगर चौराहे के पास भूमि खसरा संख्या-95 पर 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया गया। एमके पैलेस नाम से गेस्ट हाउस संचालित किया जा रहा था। इसका मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराया गया था। विहित कोर्ट ने इस संबंध में सीलिंग के आदेश पारित किए थे। इसी क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी, सरोज कुमार, भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय ने पुलिस के सहयोग से परिसर सील किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें