KGMU Introduces Robotic Surgery First Government Institute with Made in India Robots केजीएमयू में मेड इन इंडिया रोबोट से सर्जरी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Introduces Robotic Surgery First Government Institute with Made in India Robots

केजीएमयू में मेड इन इंडिया रोबोट से सर्जरी

Lucknow News - लखनऊ के केजीएमयू ने रोबोटिक सर्जरी शुरू की है। यह राज्य का पहला सरकारी संस्थान है जिसमें मेड इन इंडिया रोबोट का उपयोग किया गया है। कुलपति ने पहले 200 सर्जरी मुफ्त करने की घोषणा की। दो मरीजों की सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
केजीएमयू में मेड इन इंडिया रोबोट से सर्जरी

पीजीआई, लोहिया के बाद केजीएमयू में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी सर्जरी विभाग ने दो मरीजों की रोबोटिक सर्जरी की लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पीजीआई, लोहिया के बाद केजीएमयू ने भी रोबोटिक सर्जरी शुरू कर दी गई। केजीएमयू पहला सरकारी संस्थान है, जिसमें मेड इन इंडिया रोबोट क्रय किया गया है। कुलपति ने रोबोटिक ओटी का शुभारंभ किया। वहीं सर्जरी विभाग ने दो मरीजों की रोबोटिक सर्जरी की। शताब्दी भवन में रोबोटिक सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि पहली 200 सर्जरी फ्री की जाएंगी। केजीएमयू में दो रोबोट आए हैं। दोनों मेड इन इंडिया हैं।

पहला रोबोट जनरल सर्जरी विभाग को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत मिला है। वहीं दूसरा रोबोट शताब्दी में पीपीपी मॉडल पर लगाया गया है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के लिए 16 डॉक्टरों को दिल्ली भेजकर प्रशिक्षण दिलाया गया। दूसरे चरण में 32 और डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. बीके ओझा,डॉ. एचएस पाहवा और नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विश्वजीत सिंह मौजूद रहे। एक रोबोट पर जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टर ऑपरेशन करेंगे। दूसरे रोबोट को शताब्दी में लगाया गया है। इसमें सर्जिकल आंकोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, यूरो सर्जरी, इंडोक्राइन विभाग के डॉक्टर सर्जरी करेंगे। दो मरीजों की रोबोटिक सर्जरी जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिनव अरुण सोनकर ने पहली रोबोटिक सर्जरी की। रोबोटिक कोलेसिस्टेक्टोमी करके मरीज को राहत दी। ऑपरेशन टीम में डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. अक्षय आनंद, डॉ. रंजीत, डॉ. आयुष, डॉ. अनिरुद्ध, डॉ. श्यामा और डॉ. शिवा रहे। वहीं विभाग के डॉ. एचएस पहवा ने दूसरी रोबोटिक सर्जरी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।