Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHistoric Approval of 8th Pay Commission for Central Government Employees by Cabinet CM Yogi

8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

Lucknow News - - महाकुम्भ के पावन अवसर पर कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा- मुख्यमंत्री -

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on

- महाकुम्भ के पावन अवसर पर कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा- मुख्यमंत्री - विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम- सीएम योगी

- करोड़ों कर्मचारियों की आर्थिक उन्नति और उनके जीवन शैली को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा यह निर्णय- सीएम योगी

- उत्तर प्रदेश में कार्यरत केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार- सीएम योगी

लखनऊ, विशेष संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी प्रदान दी। इस महत्वपूर्ण घोषणा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री योगी ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है। ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए समर्पित केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों की आर्थिक उन्नति को सुनिश्चित करता यह कल्याणकारी निर्णय उनकी जीवन शैली को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।”

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में कार्यरत केंद्र सरकार के कर्मचारियों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह महाकुम्भ के पावन अवसर पर कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। 8वें वेतन आयोग की मंजूरी से देशभर में करोड़ों कर्मचारियों को लाभ होगा, प्रधानमंत्री के इस निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे ‘विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें