Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊHindustan Auto Expo Sees Huge Enthusiasm and Bookings on Final Day

हिन्दुस्तान ऑटो एक्सपो उठाया आफसरों का लाभ

हिन्दुस्तान ऑटो एक्सपो के अंतिम दिन लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। यहां सैकड़ों ने कार और बाइक की बुकिंग कराई। एसबीआई प्रतिनिधियों ने वित्तीय सुविधाएं प्रदान कीं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Sep 2024 08:23 PM
share Share

हिन्दुस्तान ऑटो एक्सपो के अंतिम दिन लोगों ने उठाया ऑफर्स का लाभ - ऑटो एक्सपो में दिखा जबरदस्त उत्साह, मनपसंद कार बाइक की कराई बुकिंग

- सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स एवं एसबीआई प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

हिन्दुस्तान ऑटो एक्सपो के आखिरी दिन लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। एक तरफ ऑटोमोबाइल डीलर्स के प्रतिनिधि बाइक व कार खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को फाइनेंस सुविधा सहित अन्य जानकारियां दे रहे थे तो दूसरी तरफ बच्चों ने कथक व फिल्मी गानों पर डांस की मनमोहक प्रस्तुतियों ने हर किसी का दिल जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पीछे एसबीआई प्रांगण में हुए ऑटो एक्सपो में विविध प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिले तो एक्सपो में आने वाले मेहमानों को भी सम्मानित किया गया। एक्सपो में सैकड़ों ने कार व बाइक की बुकिंग करवाईं।

टू व्हीलर व फोर व्हीलर की चाहत रखने वालों के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया। हिन्दुस्तान ऑटो एक्सपो में शहरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दो दिवसीय एक्सपो में हुंडई, कमल किशोर स्कोडा, टाटा मोटर्स पुनीत ऑटोसेल्स, मारूति सुजुकी मेगा मोटर्स, केटीएम, हीरो सन सहित कई जानी-मानी ऑटोमोबाइल डीलर्स कंपनियों के प्रतिनिधि एसबीआई के मुख्य शाखा प्रांगण में ग्राहकों के लिए उपलब्ध थे। यही वजह थी कि एक्सपो में आने वालों की भीड़ खत्म ही नहीं हो रही थी। ऑटो सेक्टर तथा एसबीआई के प्रतिनिधियों ने लोगों की जिज्ञासाओं को शांत किया। यहां पहुंचे लोगों को प्रतिनिधियों ने बताया कि कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। ऑटो खरीदने के लिए आसान किश्तों पर वित्तीय सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। सभी तरह के ऋण सुविधा और जरूरी कागजात के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि अब ऋण सुविधा ऑनलाइन और पारदर्शी है। ऑनलाइन आवेदन कीजिए और बैंक आपके घर जाकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराएंगे। वहीं स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध किया। एक्सपो में एसबीआई उप महाप्रबंधक आरईएच सुबोध कुमार ने सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स एवं एसबीआई प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

------------

बच्चों ने सिंगिंग व डांस से दर्शकों का मन मोहा

हिन्दुस्तान ऑटो एक्सपो में सुबह ही सिंगिंग, डांस सहित अन्य टेलैंट हंड प्रतियोगिताएं शुरू हो गई। बाल कलाकार अनम, आराध्या और साक्षी ने ढोल बाजे, ढोल बाजे...नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही कथक और सोलो डांस प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। जिसके बाद पुनीत मोटर्स के अभिषेक सिंह ने अनम, आराध्या, साक्षी, अयान और अंकिता बाजपेई को सम्मानित किया। इसके अलावा द आर्टिस्ट बेयरफूट स्टूडियो, श्वारांक बैंड, द ओरिजनल नोट बैंड के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसमें अंशिका पांडेय, उन्नति दुबे, अक्षित जैन, नभ श्रीवास्तव, समर तिवारी, अखिल सिंह व हर्षिता प्रमुख थी। इसके अलावा लकी ड्रा विजेता अयान अंसारी, अम्बुज, सुमित श्रीवास्तव, विक्रांत को भी पुरस्कृत किया गया।

------------

ऑटो व प्रॉपर्टी एक्सपो में स्टॉल

मोटो हब कावासाकी की गाड़ियों पर मिली जबरदस्त छूट

हिन्दुस्तान एक्सपो में मोटो हब कावासाकी की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे लोगों ने कावासाकी के स्टाल पर काफी भीड़ रही। इस दौरान ग्राहकों ने डब्ल्यू 175, जेड 900 और निजा 300 बाइक के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीलर्स प्रतिनिधि आदित्य द्विवेदी ने बताया कि सभी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट मिलेगी।

-------

ट्राइंफ मोटरसाइकिल के स्टॉल पर ग्राहकों की भीड़

ट्राइंफ मोटरसाइकिल के स्टॉल पर भी ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। इस दौरान ग्राहकों ने ट्राइंफ स्पीड 400 और ट्राइंफ स्क्रैम्बलर 400x के ऑन-रोड कीमत, ईएमआई और सर्विस कॉस्ट के बारे में जानकारी ली। कंपनी के सेल्स मैनेजर जीशान ने बताया कि त्योहारी सीजन में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

---------------------------

केटीएम ड्यूक 250 के फीचर्स की जानकारी ली

केटीएम के स्टॉल पर ड्यूक 250 व हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 बाइक को ग्राहकों ने काफी पसंद किया। इस दौरान अधिकांश लोगों ने दोनों मॉडल के बेस्ट प्राइस, साइज, स्पेस, बूट स्पेस, सर्विस, माइलेज, फीचर्स, कलर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर तुलना की। डीलर के रिलेशनशिप मैनेजर सूरज ने बताया कि त्योहारी सीजन में कॉरपोरेट ऑफर्स, डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

---------------

सन मोटर्स की बाइक पर डिस्काउंट ऑफर्स

हिन्दुस्तान एक्सपो में सन मोटर्स के स्टॉल पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ रही। इस दौरान हीरो एक्सट्रीम 125आर एबीएस, हीरो मैवरिक 440 पर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की गई। इस दौरान कस्टमर एडवाइजर अमन सिंह ने बताया कि फेस्टिव ऑफर्स के तहत ऑफर दिया गया।

---------------

ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई प्रतिनिधि मौजूद

हिन्दुस्तान ऑटो एक्सपो में ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। एसबीआई के स्टॉल पर कार व बाइक लोन के बारे में लोग जानकारी ले रहे थे। एक्सपो में ऋण सुविधा लेने वालों को विशेष छूट दी गई। कई लोगों ने इसका फायदा उठाया। साथ ही एक्सपो में कार की बुकिंग कराने वाले लोगों के लिए तुरंत लोन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें