स्वास्थ्य शिविर में 250 लोगों ने करायी जांच
Lucknow News - सरोजनीनगर में मेदांता हॉस्पिटल और उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। सेंट एग्निस कॉलेज में हुए इस शिविर में 250 से अधिक लोगों ने जॉच कराई और डॉक्टरों से...

सरोजनीनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल के सहयोग से मेदांता हॉस्पिटल ने शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। विष्णुनगर स्थित सेंट एग्निस कॉलेज में लगे इस शिविर में 250 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने अपनी जॉच कराई और डॉक्टरों से परामर्श लिया। मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टॉफ ने सभी का परीक्षण किया। शिविर में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री रवीश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह व डॉ अवधेश कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला, हरजीत सिंह, राज कुमार मौर्य, प्रेमलता श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारियों ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।