Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDM and Marwari forum celebrated Diwali with vanttangiya families

डीएम और मारवाड़ी मंच ने वनटांगिया परिवारों के साथ मनाई दीवाली

तरबगंज के वनटांगिया ग्राम महेशपुर के वनटांगिया परिवारों की यह दीवाली यादगार बन गई। रविवार को डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने वनटांगिया परिवारों की दीवाली खुशियों से भर दी। 61 वनटांगिया परिवारों...

हिन्दुस्तान संवाद गोंडा Sun, 4 Nov 2018 11:38 AM
share Share

तरबगंज के वनटांगिया ग्राम महेशपुर के वनटांगिया परिवारों की यह दीवाली यादगार बन गई। रविवार को डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने वनटांगिया परिवारों की दीवाली खुशियों से भर दी। 61 वनटांगिया परिवारों को युवा मारवाड़ी मंच द्वारा कपड़े, जूते, मोजे, खील बताशे, गट्टे गुड़, बर्तन, पटाखे, मिठाई, लइया, बिस्कुट, नमकीन, चप्पल, नी कैप, कंबल, साड़ी, स्वेटर, चटाई, दिया, मोमबत्ती सहित त्योहार से संबंधित सभी जरूरी व पूजा की चीजें भेंट की गईं। 
एडीएम रत्नाकर मिश्र और सीआरओ कुंज बिहारी, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष अनिल मित्तल, युवा मारवाड़ी मंच के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन, मुकेश नहरिया, अनिल मित्तल, पद्म अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विनय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल चिंटू, राजेश बंसल, रवि मोदी, रंगेश अग्रवाल, सुरेंद्र गुलाटी, विनोद नहरिया, अंकित गोयल, सचिन खेमका, विशाल अग्रवाल, गोपाल मित्तल व विशाल बंसल आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें