जेठ ने महिला के पेट पर मारी लात, गर्भस्थ की मौत
Lucknow News - काकोरी में एक महिला ने अपने ससुर और जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि जेठ ने उसकी शादी के कारण नाराजगी में उसे पेट पर लात मारी, जिससे गर्भ गिर गया। पीड़िता का इलाज अस्पताल में हुआ और ऑपरेशन...

काकोरी, संवाददाता। गैर मजहब में भाई के शादी करने से नाराज जेठ ने बहू के पेट पर लात मार दी। जिससे गर्भ गिर गया। यह आरोप लगाते हुए महिला ने काकोरी कोतवाली में ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके आधार पर आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। परिवार की मर्जी के बिना की थी शादी टेड़वा निवासी ड्राइवर इरशाद ओला एक साल पहले रेशमा रावत से परिवार की मर्जी के बिना शादी की थी। जिसकी वजह से परिवार वाले रेशमा से अक्सर झगड़ा करते हैं। पीड़िता के मुताबिक अप्रैल माह में ससुर शमशाद, चाचा गुड़िया और जेठ दिलशाद से कहासुनी हुई थी।
इस दौरान ही जेठ ने रेशमा के पेट पर लात मार दी। पीड़िता के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई दिनों तक चले इलाज के बाद पता चला कि गर्भ गिर गया है। गुरुवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर मृत भ्रूण निकाला। इसके बाद पीड़िता ने काकोरी कोतवाली में ससुर शमशाद, जेठ दिलशाद और चचिया सास गुड़िया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।