Notification Icon

गंभीर बीमारियों की चपेट में 164 गर्भवतियां

शहर के जिला अस्पतालों में सोमवार को एचआरपी डे मनाया गया। इनमें ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया, जिनमें खून की कमी, ब्लड प्रेशर की दिक्कत आदि समस्याएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 10 Feb 2020 04:24 PM
share Share

शहर के जिला अस्पतालों में सोमवार को हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी डे) मनाया गया। इनमें ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया, जिनमें खून की कमी, ब्लड प्रेशर की दिक्कत आदि समस्याएं थीं।

मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हर महीने की 9 तारीख को एचआरपी डे मनाया जाता है। अवंतीबाई, झलकारीबाई, क्वीनमेरी समेत अर्बन सीएससी में 164 से ज्यादा महिलायें गंभीर बीमारियों के चपेट में मिलीं। रेडक्रॉस अर्बन सीएचसी 85, बीआरडी अस्पताल 11, सिल्वर जुबली अर्बन सीएचसी 19, चिनहट सीएचसी 16, गोसाईं गंज सीएचसी 13, सरोजिनी नगर सीएचसी 15, टुड़ियागंज सीएचसी में 5 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी से ग्रसित महिलाओं की जांच की गई।

जांच के लिए बने काउंटर

एचआरपी डे पर गर्भवतियों की जांच करने के लिए झलकारीबाई और डफरिन अस्पताल में काउंटर लगाए गए। विभिन्न जनपदों से आईं गर्भवती महिलाओं को सिंगल विंडो अप्रोच के तहत प्रसव पूर्व सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। गर्भवतियों ने उच्च रक्तचाप, एनीमिया, डायबिटीज, अल्ट्रासाउंड की जांच करवाई। वहीं योग परामर्श, भौतिक चिकित्सा परामर्श, डाइटीशियन, परिवार नियोजन सलाहकार उचित सलाह देने के लिए मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें