Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lucknow is ready to celebrate New Year 2025, big events at 20 places

नए साल के जश्न में झूमने लिए लखनऊ तैयार, 20 जगहों पर बड़े आयोजन, इतनी एंट्री फीस

  • नए साल के जश्न में झूमने लिए लखनऊ तैयार है। लखनऊ में 20 जगहों पर बड़े आयोजन किए गए हैं। होटलों से लेकर रिजॉर्ट तक एंट्री फीस 399 से 7499 रुपये रखी गई है। कई आयोजन में बड़े अन्तरराष्ट्रीय कलाकारों को बुलाया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊ। ज्ञान प्रकाशTue, 31 Dec 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

नए साल के जश्न में थिरकने, झूमने के लिए शहर तैयार है। बड़े होटलों से लेकर क्लबों, पब, रिजॉर्टों में बड़े अन्तरराष्ट्रीय कलाकारों को बुलाया गया है। होटलों से लेकर रिजॉर्ट तक एंट्री फीस 399 से 7499 रुपये रखी गई है। शहर में 20 स्थानों पर जश्न के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार से अनुमति मांगी गई है। कहीं विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगी तो कहीं देश के मशहूर डीजे मिक्स गीतों की धुनों पर लोगों को थिरकने को मजबूर करेंगे।

16 को बार के अस्थायी लाइसेंस

आबकारी विभाग से शराब परोसने के लिए 25 स्थानों से लाइसेंस के आवेदन आए हैं। सोमवार की शाम तक इनमें से 16 आवेदनों को मंजूरी मिल चुकी थी। उपायुक्त आबाकारी नीरज वर्मा के अनुसार आवेदन लगातार आ रहे हैं। ऐसे में लाइसेंस मांगने वालों की संख्या मंगलवार की दोपहर तक और बढ़ सकती है। नए साल के मौके पर सिर्फ होटल, क्लब और रिजॉर्ट ही नहीं, कई लोग घरों में भी मित्रों को बुलाकर पार्टियां करते हैं। ऐसे में अस्थायी लीकर लाइसेंस लेने वालों में कुछ निजी लोग भी शामिल हैं।

हजरतगंज, 1090 चौराहे पर मुफ्त में जश्न

मुफ्त में जश्न करने वालों के लिए हजरतगंज, 1090 चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क रोड, अंबेडकर उद्यान के आसपास का इलाका होगा। हमेशा की तरह मंगलवार की देर रात हजरतगंज नववर्ष के स्वागत के लिए रेला उमड़ेगा। इसे देखते हुए हजरतगंज चौराहे के चारो ओर रूट डायवर्जन किया गया है। 1090 चौराहे पर होने वाले जश्न की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया है। इन स्थानों पर जश्न का कोई पैसा नहीं लगेगा। लोग सड़क पर हैप्पी न्यू ईयर बोलेंगे और उल्लास का हिस्सा बनेंगे।

ये भी पढ़ें:नए साल के जश्न को लेकर आज और कल लखनऊ में पुलिस का सख्त घेरा रहेगा, गश्त बढ़ेगी
ये भी पढ़ें:लखनऊ ट्रैफिक डायवर्जन: आज शहर में बदला रहेगा रूट, इधर से न जाएं

नए साल की पूर्व संध्या पर धमाल-

- सुशांत गोल्फ सिटी स्थित विन्ट क्लब में ‘हेलो 2025’ कार्यक्रम में डीजे सैंडी डिस्क के जरिए अपनी धुनों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर करेंगे।

- समिट बिल्डिंग के अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में अंतरराष्ट्रीय कलाकार फ्री स्टाइल डांस प्रस्तुति देंगे। फायर एक्ट का आयोजन भी होगा।

- विभूतिखंड के किसान बाजार स्थित दयाल कोर्टयार्ड में ट्विलाइट कार्निवाल कार्यक्रम होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार बेली डांस परफार्मेंस देंगे

- कानपुर रोड स्थित ब्रियो आर्ट कैफे रमाडा में सूफी लाइव बैंड परफार्म करेगा।

- डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में पहली बार न्यू ईयर म्यूजिक फेस्टविल ‘आगाज’ का आयोजन किया जा रहा है।

मस्ती और डांस के लिए थोड़ी करनी होगी जेब ढीली-

कहीं पर डीजे परफार्मेंस, मैजिक शो, पार्टी गेम में एंट्री फीस 7,499 रुपये है तो कहीं पर कपल पासेज की कीमत 4500 रुपये से शुरू है। किसी ने टिकट 299 रुपये प्रति व्यक्ति रखा है। लगभग 90 फीसदी टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन हो रही है। बिजनौर रोड पर फिएस्टा पार्टी में टिकट की कीमत ₹499 से शुरू है¹। विपिन खंड गोमती नगर में न्यू ईयर पार्टी की एंट्री फीस 299 रुपये से शुरू है। हैनिमैन रोड, विराज खंड-4 में पार्टी टिकट 999 रुपये से शुरू है। साइबर हाईट में भी शुरुआत 999 रुपये से है। कानपुर रोड स्थित एक होटल में पार्टी के लिए एंट्री फीस 4000 रुपये से शुरू है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें