Love Jihad gang rape and pressure to convert to Islam in Moradabad Iqrar got married as Raj Thakur मुरादाबाद में लव जिहाद, गैंगरेप और इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव, इकरार ने राज बन की शादी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsLove Jihad gang rape and pressure to convert to Islam in Moradabad Iqrar got married as Raj Thakur

मुरादाबाद में लव जिहाद, गैंगरेप और इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव, इकरार ने राज बन की शादी

यूपी के मुरादाबाद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि इकरार नाम के युवक ने उससे राज ठाकुर बनकर शादी रचा ली। आरोपी के भाईयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद में लव जिहाद, गैंगरेप और इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव, इकरार ने राज बन की शादी

यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक और उसके परिजनों पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि इकरार नाम के युवक ने उससे राज ठाकुर बनकर शादी रचा ली। युवक पर झूठ बोलकर शादी करने, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपने भाइयों से गैंगरेप कराया। मामले में एसएसपी ने मझोला पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

थाना मझोला के बृद्धिविहार इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। साल 2022 में उसकी मुलाकात युवक से हुई, जिसने खुद का नाम राज ठाकुर बताया। उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए उसने शादी कर ली। आरोप है कि काफी दबाव बनाने पर वह अपने गांव भोजपुर के पीपलसाना ले गया जब पता चला कि वह मुस्लिम संप्रदाय से है। उसने आरोपी और उसके परिवार वालों से पूछा तो आरोपी, उसके भाई, मां और अन्य लोगों ने इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया। आरोपी के भाइयों ने उसे डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायत पुलिस में की तो मझोला पुलिस ने केवल दहेज प्रताड़ना और मारपीट, धमकी देने का केस दर्ज किया। मामले में पीड़िता और उसके साथ पहुंचे हिन्दू युवावाहिनी के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पीड़िता ने पहले ही दहेज प्रताड़ना का केस मझोला थाने में दर्ज करा रखा है। अब नया प्रार्थनापत्र दी है। उसकी शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करके लिए मझोला एसएचओ को निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें:भैया सऊदी में, मौका पाते ही भाभी के कमरे में घुसा देवर, फाड़ दिए कपड़े और फिर.