भैया सऊदी में, मौका पाते ही भाभी के कमरे में घुसा देवर, अश्लील हरकतें कीं, फाड़ दिए कपड़े और फिर.
यूपी के मुरादाबाद में शर्मनाक खबर सामने आई है। महिला की पति सऊदी अरब में रहता है। मौका पाते ही भाभी के कमरे में देवर घुस आया। उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा । विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए।

यूपी के मुरादाबाद में भाभी ने अपने देवर से ही मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसका देवर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। दरअसल, महिला का पति सऊदी में रहता है। देवर भाभी पर गंदी नजर रखता है। मौके का फायदा उठाते हुए देवर भाभी के कमरे में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर देवर ने भाभी के कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह भाभी खुद को बचाते हुए वहां से भागकर परिवार के लोगों के पास पहुंची तो वहां भी उसकी पिटाई की गई। मार देने की धमकी भी दी गई। महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का पति सऊदी अरब में होने की वजह से देवर ने उसे हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। परिवार के लोगों ने विरोध करने पर उसे जमकर पीटा। महिला का पति पिछले 6 माह पूर्व से सऊदी अरब में रहता है। महिला का देवर नदीम व नन्दे नईमा, रूवीना घरेलू बात को लेकर रंजिश रखते है तथा आए दिन घरेलू बातों को लेकर महिला के साथ गाली गलौच एवं मारपीट करते रहते है।
जिसकी शिकायत ससुर साविर हुसैन व नन्दे नईमा, ख्वीना से की तो उल्टा उक्त सभी ने महिला को मारा पीटा और कहा कि इस घर में रहना है तो यह सब कुछ सहन करती रही। महिला उक्त लोगों की डर की वजह से उक्त लोगों की प्रताड़ना को सहन करती रही। रविवार दोपहर 11 बजे महिला अपने कमरे में थी तभी नदीम मौका पाकर कमरे में आ गया और आते ही महिला की कोल्ही भर ली तथा अश्लील हरकतें व छेड़खानी करने लगा। विरोध किया तो महिला के कपड़े फाड़ दिए। महिला किसी तरह नदीम से छुटकर अपने कमरे से बाहर गई और अपनी नन्द नईमा व ख्वीना तथा अपने ससुर साविर हुसैन को यह बात बताई तभी वहां नदीम का दोस्त इसरार पुत्र रफीक आ गया। सभी लोगों ने महिला को लात घूसों से काफी मारा पीटा और धमकी दी कि अगर यह बात तूने किसी को बताई तो हम तुझे जान से मार देंगे।
किसी ने उक्त घटना की जानकारी दिलशाद अहमद पुत्र हाजी कमरूददीन निवासी ग्राम फौलादपुर को दी। तब उक्त दिलशाद अहमद मौके पर गये तो उक्त लोगों से महिला को बचाया और 112 नम्बर पुलिस को फोन किया तब 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त सभी लोगों ने महिला को धमकी दी कि अगर तूने कही पर कानूनी कार्यवाही की तो हम हम तुझे जान जान से मार देंगे।