Like PM Modi now Sadhu Sant will organise Mann Ki Baat in Mahakumbh 2025 PM मोदी की तरह महाकुंभ में साधु-संत भी करेंगे ‘मन की बात’, कौन-कौन लेंगे हिस्सा; किस विषय पर चर्चा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsLike PM Modi now Sadhu Sant will organise Mann Ki Baat in Mahakumbh 2025

PM मोदी की तरह महाकुंभ में साधु-संत भी करेंगे ‘मन की बात’, कौन-कौन लेंगे हिस्सा; किस विषय पर चर्चा

‘साधु कहें मन की बात’ कार्यक्रम में साधु-संत धार्मिक और सामाजिक संकल्पों पर अपने मन की बात करेंगे। इसमें गोहत्या पर रोक के साथ अन्य विषय शामिल होंगे।

Pramod Praveen भाषाFri, 24 Jan 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी की तरह महाकुंभ में साधु-संत भी करेंगे ‘मन की बात’, कौन-कौन लेंगे हिस्सा; किस विषय पर चर्चा

रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तर्ज पर प्रयागराज महाकुंभ में ‘साधु कहें मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साधु-संत सनातन धर्म के प्रमुख विषयों सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम के प्रवक्ता श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि महाकुंभ के सेक्टर-20 में हरि धाम सनातन सेवा ट्रस्ट में 25 जनवरी को दोपहर दो बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

स्वामी प्रकाशानंद के मुताबिक, इस आयोजन में संन्यासी, बैरागी और उदासीन सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों के अलावा सभी हिंदू संप्रदायों के साधु-संत हिस्सा लेंगे, जिनमें तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी, श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के श्री महंत माधवदास, शनि धाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस दाती महराज, श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े के संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, श्री दिगंबर अखाड़े के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल IIT बाबा ने बदला रूप, क्लीन सेव हुए, बताया- क्यों फैसला, VIDEO
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में 129 साल के बाबा, फिटनेस और एक्टिव रहने का क्या राज; 10 PHOTOS
ये भी पढ़ें:300 बच्चियां महाकुंभ पहुंची, जिंदगी का बोझ उठाकर 13 की उम्र में होती रिटायर
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में अब रामलला के भी दर्शन, 50 रुपये का लेना होगा टिकट, सुरक्षा बढ़ाई

स्वामी प्रकाशानंद के अनुसार, “महाकुंभ में लाखों साधु-संत अपने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संकल्पों को लेकर श्रद्धालुओं के बीच आते हैं। ऐसा विशाल आयोजन श्रद्धालुओं को साधु-संतों से जुड़ने का मौका तो देता है, लेकिन इसमें आम तौर पर श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक उन्नति और मुक्ति जैसे विषयों पर ही प्रवचन या सत्संग के कार्यक्रम होते हैं।”

उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में सामाजिक व्यवस्था में आई चुनौतियों पर संत समाज की बात के लिए मंच नहीं मिल पाता। ‘साधु कहें मन की बात’ कार्यक्रम में साधु-संत धार्मिक और सामाजिक संकल्पों पर अपने मन की बात करेंगे। इसमें गोहत्या पर रोक के साथ अन्य विषय शामिल होंगे।”

 

 

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |