दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
Lakhimpur-khiri News - सदर कोतवाली के एक गांव में एक युवक ने दो अन्य युवकों पर लोहे की राड से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा...

सदर कोतवाली के एक गांव निवासी युवक ने दो युवकों पर लोहे की राड से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दो नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। गोलू वर्मा निवासी ग्राम बनवारीपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी फास्ट फूड व कोल्डड्रिंक की दुकान है। इसी से परिवार का भरण पोषण करता था। 14 मई की सुबह 11 बजे गांव के ही दलवीर सिंह, गुरप्रीत संधू उर्फ गोपी व इन्हीं के साथ तीन अज्ञात लोग आये।
उक्त लोगों ने दुकान के अंदर घुसकर लाठी डंडो व लोहे की राड से जान लेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित को चोटें भी आईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।