Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTragic Road Accidents in Lakhimpur Kheri Three Dead Including Two Women

अलग-अलग हादसों में दो महिला समेत तीन की मौत, दो घायल

धौरहरा और उचौलिया कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। पहला हादसा धौरहरा-सिसैया रोड पर हुआ, जहां एक डीसीएम ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 06:02 PM
share Share

धौरहरा/मोहम्मदी। जिले की धौरहरा और उचौलिया कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक हुए सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। हादसों में जान गंवाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पहला हादसा धौरहरा-सिसैया रोड पर हुआ। यहां केले लेकर जा रही डीसीएम ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं उचौलिया क्षेत्र में गुरुवार दोपहर साइकिल से जा रहे दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान महिला की मौत हो गई। केला भरकर जा रही एक डीसीएम ने धौरहरा-सिसैया रोड पर घर के बाहर बैठे तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद डीसीएम का गांव वालों ने पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सिसैया गांव निवासी 42 वर्षीया मीरा देवी पत्नी सुन्दर, 25 वर्षीय सगानू पुत्र जगदीश व 15 वर्षीय मोहिनी देवी पुत्री गुड्डू घर के सामने सड़क किनारे बैठे थे। बुधवार देर रात धौरहरा की तरफ से आ रही केला भरी डीसीएम अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठी मीरा देवी, सगानू व मोहिनी को रौंदती हुई निकल गई। हादसे में मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सगानू व मोहिनी को परिजन गम्भीर हालत में सीएचसी धौरहरा ले गए। इलाज के दौरान सगानू को भी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मोहिनी की गम्भीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

दुर्घटना में मृतक सगानू मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। पत्नी शिवानी बताती है की सगानू भोजन करके घर से बाहर निकले ही थे कि कुछ देर बाद हादसे की सूचना मिली। सगानू के तीन बच्चे दीपक, राधिका व छोटू हैं। इन तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से भी कम है। सगानू की मौत से पूरा परिवार परेशान है।

दवा लेकर लौट रहे दंपति को रौंदा, महिला की मौत

उचौलिया क्षेत्र के गांव सहजनिया माजरा सहिजना निवासी बिहारी लाल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी 50 वर्षीया गुड्डी देवी को साइकिल पर बिठाकर दवाई लेकर घर वापस आ रहे थे। मोहम्मदी-शाहजहांपुर हाईवे पर अजेहरा मुड़िया मोड़ पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भावलखेड़ा सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया था। डॉक्टर ने जांच के दौरान गुड्डी देवी को मृत घोषित कर दिया। वही उसके पति बिहारी लाल की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंचे मृतका के पुत्र रमाकांत ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें