Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTiger Attack in Lakhimpur Man Killed in Sugarcane Field Second Incident in 15 Days

दक्षिण खीरी में फिर बाघ के हमले में एक और युवक की मौत

लखीमपुर में महेशपुर वन रेंज में एक युवक पर बाघ ने हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना पिछले 15 दिनों में बाघ का दूसरा हमला है। वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों में गुस्सा है और वन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 11 Sep 2024 08:54 AM
share Share

लखीमपुर, संवाददाता। दक्षिण खीरी के महेशपुर वन रेंज में बुधवार दोपहर गन्ने के खेत में गए एक युवक को बाघ में हमला कर अपना निवाला बना लिया। इस क्षेत्र में 15 दिन के अंदर बाघ का यह दूसरा हमला है। सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उधर इस हमले से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। वे वन विभाग पर ऑपरेशन टाइगर में लगातार लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। खास बात यह है कि बुधवार की दोपहर उस क्षेत्र में बाघ में हमला किया है, जहां पिछले 13 दिनों से ऑपरेशन टाइगर का अभियान चल रहा है। गांव मूड़ा अस्सी निवासी 40 वर्षीय जाकिर बुधवार को गाने के खेत की पत्ती बांधने के लिए गया था, तभी अचानक खेत में बैठे हुए बाघ ने उसे पर हमला कर दिया। जाकिर के साथ खेत में काम कर रहे बाकी साथी भाग कर आए और उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी। गांव वालों ने जब उसकी तलाश की तो बिखरा हुआ खून मिला। इसके बाद करीब एक घंटे तक उसके शव की तलाश की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें