Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीSevere Erosion Threatens Homes in Mathurpur as Ghaghara River Swells

माथुरपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास तक पहुंची घाघरा नदी

धौरहरा तहसील के माथुरपुर में घाघरा नदी की कटान तेजी से बढ़ रही है, जिससे सैकड़ों हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। ग्रामीणों में डर है कि उनका आशियाना उजड़ जाएगा, इसलिए वे सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 06:08 PM
share Share

रमियाबेहड़। धौरहरा तहसील के माथुरपुर में घाघरा नदी ने एक बार फिर कटान काफी तेज कर दिया है। सैकड़ों हेक्टेयर भूमि काट कर आबादी की ओर बढ़ नदी बढ़ रही है। आबादी की दूरी बहुत ही कम बची है, ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के सिर से उनका आशियाना उजड़ने का खौफ मंडराने लगा है। माथुरपुर के लोग अपना आशियाना तोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन शुरू कर दिया है। तेजी से कटान देखते हुये अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड एचआर वर्मा, बीडी गौतम ने परक्यूपाइन, बम्बूक्रेट का प्रयोग करके कटान रोकने का कार्य कराया जा रहा है। इससे कटान रुक नही रहा है। ग्रामीणों के साथ ही बचाव कार्य में लगे बाढ़ कर्मी कटान रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन रात्रि में नदी ने जबरदस्त कटान करते हुए लहलहाती फसलों को निगल कर आबादी की ओर बढ़ गई है। कटान का भयंकर रूख देख जहां ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गईं। प्राथमिक विद्यालय कटान की जद में आ गया है। प्रधानाध्यापक विद्याधर पाल ने बताया कि विद्यालय के पास नदी का कटान तेज गति से हो रहा है। इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेश यादव को दे दी गई है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया माथुरपुर गांव व प्राथमिक विद्यालय को बचाने के लिए कटान रोधक कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें