गन्ना किसानों के लिए बनेगी सड़क, मिलेगी राहत
Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। गन्ना परिवहन के लिए टेढ़ मोड़ चपरतला मार्ग की समस्याओं का समाधान जल्द होगा। क्षेत्रीय गन्ना डायरेक्टर अनिल राठौर के प्रयास से वैकल्पिक...

मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब गन्ना परिवहन के लिए किसानों को टेढ़ मोड़ चपरतला मार्ग की मुश्किलों से छुटकारा मिलने वाला है। क्षेत्रीय गन्ना डायरेक्टर अनिल राठौर के प्रयास से अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जल्द ही वैकल्पिक मार्ग निर्माण होगा। गन्ने के सीजन में टेढ़ मोड़ चपरतला मार्ग से प्रतिदिन लगभग 100 से 150 गन्ने से लदी ट्रॉलियां डीसीएम अजबापुर चीनी मिल को जाती हैं। वर्तमान में किसानों को ट्रॉली लेकर टेढ़मोड से हाईवे पर चढ़कर टोल प्लाजा के पास स्थित यू टर्न से होकर मिल तक जाना पड़ता है।
टोल प्लाजा का यू टर्न क्षेत्र 'ब्लैक स्पॉट' घोषित है, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्रीय गन्ना डायरेक्टर अनिल राठौर ने डीसीएम ग्रुप के अधिकारियों को पत्र लिखकर समाधान की मांग की थी। डीसीएम ग्रुप के अधिकारी डीएस मिल्टन ने शनिवार को मौके का निरीक्षण किया और किसानों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया। तय हुआ कि अलियापुर-डडौरा तिराहा से बाबे के इंटर कॉलेज होते हुए हाईवे को जोड़ने वाले करीब 14 सौ मीटर लंबे कच्चे मार्ग का जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।