Inauguration of Bridge in Padukhia Village by MP Utkarsh Verma सांसद उत्कर्ष वर्मा ने रपटा पुल का किया लोकार्पण, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsInauguration of Bridge in Padukhia Village by MP Utkarsh Verma

सांसद उत्कर्ष वर्मा ने रपटा पुल का किया लोकार्पण

Lakhimpur-khiri News - खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने निघासन विधान सभा के पडुखिया गांव में रपटा पुल का लोकार्पण किया। इस पुल की ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। सांसद ने बताया कि बरसात के दिनों में सूखा नाले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 17 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
सांसद उत्कर्ष वर्मा ने रपटा पुल का किया लोकार्पण

ढखेरवा। खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर ने शुक्रवार को निघासन विधान सभा के पडुखिया (गौरिया) गांव में रपटा पुल का लोकार्पण किया। सूखा नाले पर बनाये गए इस रपटा पुल की ग्रामीण काफी सालों से मांग कर रहे रहे थे। सांसद ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। लोकार्पण से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर ने कहा कि बरसात के दिनों में त्रिकोलिया और पडुखिया के बीच सूखा नाले में पानी भर जाने से आसपास के गांवों का संपर्क टूट जाता था। लोगों को बहुत परेशानी होती थी साथ ही लोग हादसों का शिकार हो जाते थे।

समस्या को देखते हुए रपटा पुल का निर्माण कराया गया। सपा नेता चौधरी हिमांशु पटेल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 68 लाख रुपए कीमत में रपटा पुल का निर्माण हुआ है। लोकार्पण के दौरान भंडारी यादव, मनोज वर्मा, नाज़िम खान, काशीराम यादव, रामनरेश यादव, तरुण वर्मा, रिसाल अहमद, बृजमोहन वर्मा पुजारी, रामसमुझ, विवेक, दिलनवाज खान, कमलेश वर्मा, हरदेव सिंह, सलमान, बब्बू, रामू यादव, मो. वसीम, लालता यादव, बृजेश, अरविंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।